This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Ind vs Aus 5th Test Day 2 Live: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, लाइव स्कोरकार्ड, अपडेट्स
India vs Australia 5th Test Day 2: ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे दिन पहली पारी में 181 रन पर ढेर हो गई. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट लिए.

India vs Australia 5th Test Day 2: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला जा रहा पांचवां टेस्ट दूसरे दिन ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. पहली पारी में चार रन की लीड लेने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 141 रन के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए हैं. भारत की कुल बढ़त 145 रन है.रविंद्र जडेजा 08 रन और वाशिंगटन सुंदर 06 रन बनाकर नाबाद हैं.
भारतीय टीम खेल के पहले दिन पहली पारी में 185 रन के स्कोर पर ढेर हो गई, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे दिन पहली पारी में 181 रन पर ढेर हो गई. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट लिए.
पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-1 से आगे है. टीम इंडिया की नजरें इस टेस्ट में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-2 की बराबरी करने पर होगी.
Ind vs Aus 5th Test Day 2 Live: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर- 141/6. रविंद्र जडेजा 08 रन और वाशिंगटन सुंदर 06 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय टीम की कुल बढ़त 145 रन की हो चुकी है.
Ind vs Aus 5th Test Day 2 Live: भारत ने 129 रन के स्कोर पर छठा विकेट गंवाया, नीतीश रेड्डी आउट. रेड्डी चार रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने.
Ind vs Aus 5th Test Day 2 Live: ऋषभ पंत 33 गेंद में 61 रन (छह चौके, चार छक्के) की पारी खेलकर आउट, भारत ने पांचवां विकेट गंवाया. ऋषभ पंत का विकेट पैट कमिंस के नाम रहा.
Ind vs Aus 5th Test Day 2 Live: पंत ने 29 गेंद में जड़ा अर्धशतक. उन्होंने स्टॉर्क की गेंद पर छक्का लगाकर अर्धशतक बनाया. टेस्ट में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है.
टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज़ 50 (गेंदों का सामना करके)
28 ऋषभ पंत बनाम एसएल बेंगलुरु 2022
29 ऋषभ पंत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2025 *
30 कपिल देव बनाम पाक कराची 1982
31 शार्दुल ठाकुर बनाम इंग्लैंड द ओवल 2021
31 यशस्वी जयसवाल बनाम बैन कानपुर 2024
ऋषभ पंत ने सिडनी ग्राउंड पर धमाका करना शुरू कर दिया है. उन्होंने वेबस्टर के ओवर में लगातार तीन चौके जड़े हैं. पंत और जडेजा ने मिलकर भारत के बढ़त को 100 के पार पहुंचा दिया है.
भारतीय टीम को विराट कोहली के बाद चौथा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा है. शुभमन गिल 13 रन बनाकर वेबस्टर का शिकार बने हैं.
Ind vs Aus 5th Test Day 2 Live: एक और विकेट गिर गया है भारत का, इस बार विराट कोहली पहुंचे पवेलियन, ऑफ स्टंप के करीब बैक ऑफ गुड लेंथ, रोकने गए थे लेकिन गेंद बाहरी किनारा लेकर स्लिप में पहुंची. कोहली बार- बार एक ही गलती दुहरा रहे हैं. कोहली ने छह रन की पारी खेली. बोलैंड को मिली तीसरी सफलता.
Ind vs Aus 5th Test Day 2 Live: भारत ने 47 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया, यशस्वी जायसवाल आउट. जायसवाल ने 22 रन की पारी खेली और बोल्ड आउट हुए, एक बार फिर स्कॉट बोलांड ने ऑस्ट्रेलिया को सफलता दिलाई है. अब विराट कोहली नए बल्लेबाज क्रीज पर उतरे हैं.
Ind vs Aus 5th Test Day 2 Live: भारत को लगा पहला झटका, केएल राहुल आउट. राहुल ने 13 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया को स्कॉट बोलैंड ने पहली सफलता दिलाई है.
Ind vs Aus 5th Test Day 2 Live: भारत की अच्छी शुरूआत, मिचेल स्टॉर्क के पहले ओवर में बने 16 रन. यशस्वी जायसवाल ने इस ओवर में चार चौके जड़े.
Ind vs Aus 5th Test Day 2 Live: यशस्वी जायसवाल- केएल राहुल दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टॉर्क गेंदबाजी की शुरूआत कर रहे हैं.
Ind vs Aus 5th Test Day 2 Live: मोहम्मद सिराज ने लिया आखिरी विकेट, स्कॉट बोलैंड नौ रन बनाकर सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए. सिराज को मिली तीसरी सफलता. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रन पर सिमटी, भारत को पहली पारी में चार रन की बढ़त मिली है. इसके साथ ही टी ब्रेक की घोषणा कर दी गई है.
Ind vs Aus 5th Test Day 2 Live: बो वेब्स्टर आउट, ऑस्ट्रेलिया ने 166 रन के स्कोर पर नौवां विकेट गंवाया. बो वेब्स्टर ने 57 रन की शानदार पारी खेली. प्रसिद्ध कृष्णा को मिली तीसरी सफलता.
Ind vs Aus 5th Test Day 2 Live: नीतीश रेड्डी हैट्रिक से चूके. नाथन लियोन ने सिंगल के साथ खाता खोला.
Ind vs Aus 5th Test Day 2 Live: नीतीश रेड्डी को मिली दूसरी सफलता. ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा, मिचेल स्टॉर्क (01) आउट. केएल राहुल के हाथ में एक बार फिर गई कैच और इसे शानदार तरीके से लपका. राहुल ने इस मैच में चौथा कैच लपका है. हैट्रिक पर नीतीश रेड्डी, उन्होंने पिछले ओवर की आखिरी बॉल पर पैट कमिंस का विकेट लिया था और इस ओवर की पहली बॉल पर मिचेल स्टॉर्क को चलता किया.
Ind vs Aus 5th Test Day 2 Live: ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा, पैट कमिंस पवेलियन लौटे. पैट कमिंस ने 10 रन की पारी खेली, नीतीश रेड्डी ने लिया उनका विकेट. स्लिप में विराट कोहली ने लपका कैच.
Ind vs Aus 5th Test Day 2 Live: बो वेब्स्टर ने डेब्यू मैच में जड़ा अर्धशतक. घरेलू क्रिकेट के फॉर्म को वेब्स्टर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जारी रखा है.
Ind vs Aus 5th Test Day 2 Live: ऑस्ट्रेलिया ने 150 रन का आंकड़ा पार किया. बो वेब्स्टर (49) और पैट कमिंस (04) की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है. बो वेब्स्टर डेब्यू मैच में अर्धशतक के करीब हैं.
Ind vs Aus 5th Test Day 2 Live: 137 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा, एलेक्स कैरी पवेलियन लौटे. कैरी का विकेट प्रसिद्ध कृष्णा के नाम रहा. एलेक्स कैरी ने 21 रन की पारी खेली और वह प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर बोल्ड हो गए. प्रसिद्ध कृष्णा को दूसरी सफलता मिली है.
Ind vs Aus 5th Test Day 2 Live: लंच ब्रेक का समय, ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है, मगर उनके पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 101 रन बनाए हैं. बो वेब्स्टर 28 रन और एलेक्स कैरी 04 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में भारत से 84 रन पीछे है.
Ind vs Aus 5th Test Day 2 Live: स्टीव स्मिथ आउट, ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा. स्टीव स्मिथ ने 33 रन की पारी खेली और वह अच्छी बल्लेबाजी करते दिख रहे थे, मगर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद ने उन्हें चकमा दिया और वह केएल राहुल को स्लिप में कैच थमा बैठे. राहुल ने इस पारी में तीसरा कैच लपका है. 96 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है.
Ind vs Aus 5th Test Day 2 Live: स्टीव स्मिथ- बो वेब्स्टर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया की पारी ने एक बार फिर मैच में अपनी पकड़ मजबूत की है.
Ind vs Aus 5th Test Day 2 Live: सिराज को एक ओवर में मिली दूसरी सफलता, खतनरनाक बल्लेबाज ट्रैविस हेड आउट. हेड सिर्फ चार रन बनाकर पवेलियन लौटे. स्लिप में केएल राहुल ने लपका कैच. टीम इंडिया ने शानदार वापसी की है.
Ind vs Aus 5th Test Day 2 Live: ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, सैम कॉन्स्टास 23 रन की पारी खेलकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर पवेलियन लौटे. यशस्वी जायसवाल ने लपका शानदार कैच. 27 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.
Ind vs Aus 5th Test Day 2 Live: ऑस्ट्रेलिया ने 15 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया, मार्नस लाबुशेन (02) जसप्रीत बुमराह का शिकार बने, विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने लपका कैच. लाबुशेन ने डीआरएस का सहारा लिया, मगर ऑस्ट्रेलिया को डीआरएस गंवाना पड़ा, गेंद बैट को छूते हुए पंत के पास पहुंची थी. बुमराह को दूसरे दिन का पहला और इस पारी में दूसरा विकेट मिला है.
Ind vs Aus 5th Test Day 2 Live: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज लाबुशेन- कॉन्स्टास क्रीज पर उतरे. मोहम्मद सिराज गेंदबाजी की शुरूआत कर रहे हैं.
Ind vs Aus 5th Test Day 2 Live: क्रिकेट कंट्री हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन भारत- ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने है. खेल के पहले दिन भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 185 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी, मगर दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा (02) का विकेट हासिल कर लिया है. ख्वाजा एक बार फिर बुमराह का शिकार बने. ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे दिन 09/1 से अपनी पारी की शुरुआत करेगी. भारतीय समयानुसार सुबह पांच बजे से खेल की शुरूआत होगी.