×

IND vs AUS 1st T20I Live Streaming: जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं भारत vs ऑस्ट्रेलिया मैच

IND vs AUS, 1st T20I LIVE STREAMING: T20I सीरीज में भारतीय टीम का मेहमान ऑस्ट्रेलिया से सामना होने जा रहा है। इस सीरीज में टीम इंडिया एशिया कप के खराब प्रदर्शन को भुलाकर T20 वर्ल्ड कप की तैयारी नए सिरे से शुरु करना चाहेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 19, 2022 6:10 PM IST

IND vs AUS, Live Streaming 1st T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया का 3 मैचों की T20I सीरीज में भिड़ने के लिए तैयार हैं। एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के जरिए अपने मिडिल आर्डर और छठे गेंदबाज की समस्या से जल्द से जल्द छुटकारा पाना चाहेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया कई अहम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद मेजबान टीम इंडिया के सामने कड़ी चुनौती पेश करना चाहेगी। आइए जानते हैं मैच से जुड़ी अहम जानकारियां….

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज का पहला T20I मुकाबला कब खेला जाएगा? (IND vs AUS 1st T20I Match Date)

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज का पहला T20I मुकाबला मंगलवार यानी 20 सितंबर को खेला जाएगा।

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज का पहला T20I मुकाबला कहां खेला जाएगा? (IND vs AUS 1st T20I Match Venue)

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज का पहला T20I मुकाबला मोहाली के आइएस बिंद्रा स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला T20I मुकाबला कितने बजे शुरू होगा? (IND vs AUS 1st T20I Match Timing)

भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला T20I मुकाबला खेला जाएगा।

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला T20 मुकाबला किसी चैनल पर आएगा? (IND vs AUS 1st T20I TV Channel)

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला T20 मुकाबला स्टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर देख पाएंगे।

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला T20 मुकाबला मोबाइल पर कैसे देख पाएंगे? (IND vs AUS 1st T20I Mobile App)

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला T20 मुकाबला फैंस डिज्नी हॉटस्‍टार (Disny Hotstar) पर देख सकेंगे।

स्कॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (WK), दिनेश कार्तिक (WK), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद, शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, टिम डेविड, एस्टोन अगर, कैमेरॉन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श, जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड, एडाम जेम्पा, जोश हेजलवुड, केन रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस