×

IND vs BAN: भारत के खिलाफ मैच से पहले बांग्लादेशी कप्तान ने जीत का देखा सपना, मुकाबले को लेकर कही बड़ी बात

भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले बांग्लादेश टीम के कप्तान नजमुल हसन ने बड़ा बयान देते हुए जीत के सपने देखें हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - February 19, 2025 6:27 PM IST

IND vs BAN Champions Trophy 2025: बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने कहा है कि उनके पास बेहतरीन तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर हैं और वे चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में भारत को हराने के लिए उन पर निर्भर करेंगे.

बांग्लादेश के लिए हालांकि बृहस्पतिवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ग्रुप ए के मुकाबले में दो बार के पूर्व चैंपियन भारत का सामना करना आसान नहीं होगा.

हमें हर डिपार्टमेंट में अच्छा खेलना होगा

शंटो ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘भारत के खिलाफ कोई भी मौका बनाने के लिए हमें सभी विभागों में अच्छा खेलना होगा. भारत के खिलाफ हमारी अच्छी यादें हैं. अगर हम अपनी रणनीति पर अमल करते हैं तो हमारे पास अच्छा मौका होगा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास कुछ अच्छे ऑलराउंडर हैं. हम उन पर निर्भर हैं. सभी टीम जीतने में सक्षम हैं. हमें मौकों का फायदा उठाना होगा. हम अधिक नहीं सोच रहे हैं, हमारे पास कुछ अच्छे तेज गेंदबाज हैं.’’ शंटो ने कहा, ‘‘हमें (नाहिद) राणा जैसे तेज गेंदबाज की मौजूदगी की बहुत खुशी है. अगर वह खेलते हैं तो वह काम कर देंगे. हमारे पास स्पिन और तेज गेंदबाजों का अच्छा संतुलन है.’’

नाहिद बन सकते हैं बांग्लादेश के लिए ट्रंप कार्ड

बाइस वर्षीय राणा ने अपने शुरुआती करियर में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने बांग्लादेश के लिए छह टेस्ट मैच में 20 विकेट और तीन एकदिवसीय मैच में चार विकेट लिए हैं. भारत अपने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना खेलेगा जो पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण बाहर हो गए. हालांकि शंटो ने कहा कि वे बुमराह या किसी अन्य व्यक्तिगत खिलाड़ी के बारे में नहीं सोच रहे हैं.

TRENDING NOW

दुबई ने अब तक 58 एकदिवसीय मुकाबलों की मेजबानी की है जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 218 रन रहा है और शंटो ने कहा कि उनके बल्लेबाजों को परिस्थितियों के साथ तेजी से तालमेल बैठाना होगा.उन्होंने कहा, ‘‘बीपीएल (बांग्लादेश प्रीमियर लीग) में कुछ बल्लेबाजों ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. हमें तालमेल बैठाने की जरूरत है. पाकिस्तान की तुलना में यह बहुत बड़े स्कोर वाला मैदान नहीं है.’’