×

500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय बने एमएस धोनी

विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने ये उपलब्धि इंग्‍लैंड के खिलाफ हासिल की।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - July 6, 2018 11:07 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्‍होंने ये उपलब्धि इंग्‍लैंड के खिलाफ शुक्रवार रात सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में उतरकर हासिल की।

इस लिस्ट में शीर्ष पर दिग्‍गज सचिन तेंदुलकर हैं जिन्‍होंने 664 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। दूसरे नंबर पर भारतीय टीम की ‘दीवार’ के रूप में विख्‍यात राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने 509 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

धोनी ने इस मैच से पहले 499 मैच खेले थे। धोनी ने 90 टेस्ट, 318 वनडे और 92 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

मौजूदा भारतीय टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी के रूप में शामिल धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में 4, 876 रन बनाए हैं वहीं वनडे में उनके नाम 51.37 के बल्लेबाजी औसत से 9, 967 रन हैं। टी20 इंटरनेशनल मैचों में धोनी के नाम 1, 455 रन हैं।

सचिन ने 24 साल के करियर में 463 वनडे, 200 टेस्ट, 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वहीं राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट, 344 वनडे, 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।