×

IND vs ENG: रोमांचक मुकाबले में भारत ने मारी बाजी, तिलक ने लूटी महफिल

भारत ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - January 25, 2025 11:15 PM IST

IND vs ENG 2nd T20I: चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम में हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया है. चेपॉक में हुए इस मुकाबले में रोमांच की सारी हदें पार हो गई. भारत के लिए इस मैच में जीत के हीरो तिलक वर्मा बने. उन्होंने अपने शानदार बल्लेबाजी के दमपर इंग्लैंड की हवा निकाल दी.

चेन्नई के मैदान पर हुआ यह मुकाबले आखिरी ओवर तक गया. तिलक ने अंत तक भारत का एक छोर संभाले रखा और निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ शानदार साझेदारी निभाकर भारत को यादगार जीत दिलाई.

तिलक ने बल्ले से लूटी महफिल

तिलक वर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर शानदार 72 रन की पारी खेली. तिलक ने अपनी में 55 गेंद का सामना किया और 4 चौके और 5 शानदार छक्के लगाए. तिलक की सूझ-बझ भरी बल्लेबाजी भारत को काफी काम आई. खासतौर पर उन्होंने रवि बिश्नोई के साथ अंत में कमाल की साझेदारी निभाई. एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत यह मुकाबला हार सकता है लेकिन तिलक ने जीत की उम्मीद खुद में कायम रखी और मैच को अंत तक ले जाने का फैसला किया.

अंतिम के ओवर में तिलक ने ज्यादातर स्ट्राइक अपने पास रखी और आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर शानदार चौका जड़कर भारत को यादगार जीत दिलाई. भारत को मिली जीत के बाद तिलक और पूरा ड्रेसिंग रूम काफी खुश नजर आया. तिलक की बल्लेबाजी की हर कोई तारीफ करते हुए तालियां बचाते हुए नजर आया.

TRENDING NOW

भारत को मिला था 166 रन का लक्ष्य

मुकाबले की बता करें तो इंग्लैंड ने भारत को 166 रन का लक्ष्य दिया था. इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने 45 रन की पारी खेली थी. बटलर के अलावा ब्रायडर कार्स ने 31 रन बनाए थे. वहीं भारत की बात करें तो तिलक के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 26 रन की पारी खेली थी. सुंदर की बल्लेबाजी ने भी भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस जीत के साथ ही भारत टी20 सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है.