×

IND vs ENG: टीम इंडिया को दोहरा झटका, नितीश के बाद रिंकू भी चोट के कारण बाहर

भारतीय टीम में चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट लंबी हो गई है. नितीश कुमार रेड्डी के बाद रिंकू सिंह भी चोटिल हो गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - January 25, 2025 6:23 PM IST

Rinku Singh Injured: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के बीच भारतीय टीम के खिलाड़ियों का चोटल होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आज दूसरे मैच से पहले नितीश कुमार रेड्डी की चोटिल होने की जानकारी सामने आ रही थी. अब बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह भी चोटिल हो गए हैं.

बीसीसीआई ने शनिवार को जारी एक बयान में बताया कि 22 जनवरी को कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में फील्डिंग करते समय रिंकू सिंह की पीठ में ऐंठन आ गई थी. उनकी हालत में सुधार हो रहा है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी बारीकी से निगरानी कर रही है। वह चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं.

नितीश की जगह शिवम और रिंकू की जगह रमनदीप को मिलेगा मौका

सीनियर चयन समिति ने इन दो खिलाड़ियों की जगह शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को टीम में शामिल किया है. भारत पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है और सीरीज का दूसरा मैच आज चेन्नई में खेला जाएगा.

TRENDING NOW

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला का नया स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान ), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रमनदीप सिंह.