×

IND vs ENG: इंग्लैंड ने दूसरे वनडे के बीच चली बड़ी चाल, इस खिलाड़ी को स्क्वॉड में जोड़ा

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे के बीच टीम में टॉम बैंटन को स्क्वॉड में शामिल किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - February 9, 2025 3:01 PM IST

Tom Banton in England Squad: इंग्लैंड ने अहमदाबाद में भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय के लिए रविवार को चोटिल ऑलराउंडर जैकब बेथेल के कवर के तौर पर बल्लेबाज टॉम बैंटन को बुलाया है. बेथेल ने नागपुर में पहले वनडे में इंग्लैंड की चार विकेट से हार के दौरान अर्धशतक बनाया था और एक विकेट लिया था. उनके बाएं पैर की मांसपेशियों में चोट लगी है.

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की रविवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘सोमवार को अहमदाबाद पहुंचने पर (बुधवार को होने वाले तीसरे वनडे के लिए) चोट का और आकलन किया जाएगा.’’

सोमवार को टीम के साथ जुड़ेंगे बैंटन

छब्बीस वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज बैंटन ने छह एकदिवसीय खेले हैं जिसमें उन्होंने 134 रन बनाए हैं. इस दौरान 58 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा. विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘अगस्त 2020 में इंग्लैंड के लिए पिछली बार एकदिवसीय मैच खेलने वाले बैंटन टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं. वह अभी यूएई आईएलटी20 प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं जहां उन्होंने 11 पारियों में 54.77 की औसत से 493 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक शामिल हैं.’’ बैंटन सोमवार को भारत पहुंचेंगे.

भारत तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला में 1-0 से आगे है. इंग्लैंड ने यहां दूसरे वनडे के लिए टीम में तीन बदलाव करते हुए चोटिल बेथेल, ब्राइडन कार्स और जोफ्रा आर्चर की जगह मार्क वुड, गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन को एकादश में शामिल किया.

TRENDING NOW

दूसरे वनडे में इंग्लैंड की प्लेइंग 11

फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद.