×

भारत दौरे के बाद क्रिकेट से नफरत करने लगे थे इंग्लिश गेंदबाज Dom Bess, वापसी पर बताया कारण

भारत ने टेस्‍ट, वनडे और टी20 सीरीज में इंग्‍लैंड पर जीत दर्ज की थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 25, 2021 4:44 PM IST

इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर डॉम बेस (Dom Bess) ने खुलासा किया है कि इसी साल भारत (India vs England) के टेस्ट दौरे के दौरान लंबे समय तक जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (Bio Bubble) में रहने के बाद वह क्रिकेट से नफरत करने लगे थे।

बेस चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दो मैचों में खेले और उन्हें सिर्फ पांच विकेट मिले। भारत ने यह श्रृंखला 3-1 से जीती। चेन्नई में पहले टेस्ट में इंग्लैंड की जीत में मदद करने के बाद बेस को अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया। उन्होंने अहमदाबाद में अंतिम टेस्ट के लिए टीम में वापसी की लेकिन पारी की हार के दौरान उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

IPL 2021 Orange Purple Cap Holder List: संजू सैमसन की टॉप-5 में वापसी, क्रिस मॉरिस को मिला 4 विकेट हॉल का फायदा, देखें पूरी List

भारत में लगभग सात हफ्ते जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में गुजारने के बाद 23 साल के बेस अब काउंटी सत्र में हिस्सा ले रहे हैं और यॉर्कशर की ओर से खेलते हुए फॉर्म में वापसी की कोशिशों में जुटे हैं।

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने बेस के हवाले से कहा, ‘‘भारत दौरे के बाद मैंने अच्छा ब्रेक लिया क्योंकि मैं क्रिकेट से नफरत करने लगा था। मैं बेहद दबाव में था, निश्चित तौर पर भारत में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (Bio-Bubble) के दौरान, उस दौरान काफी दबाव था और मेरे लिए यह काफी अहम था कि वापस आकर मैं इससे दूर हो जाऊं।’’

IPL 2021: SRH के स्पिनर राशिद खान से बचकर रहे दिल्ली के बल्लेबाज, मोहम्मद कैफ ने दी सलाह

भारत से लौटने के बाद बेस ने दो से तीन हफ्ते का ब्रेक लिया और इस दौरान लीड्स में अपने नए घर में अपनी प्रेमिका और पालतू कुत्ते के साथ समय बिताया।

बेस ने कहा, ‘‘उन्हें देखकर अच्छा लगा और इससे (क्रिकेट से) दूर रहना, क्योंकि भारत में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में क्रिकेट ही सब कुछ था। जब आप अच्छा प्रदर्शन करते हो तो ठीक है लेकिन जब चीजें सही नहीं होती तो फिर काफी मुश्किल हो जाती हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन भारत में जो हुआ उसे मैं सकारात्मक पक्ष के रूप में देखता हूं। यह काफी मुश्किल समय था लेकिन मेरे लिए सीखने के लिहाज से महत्वपूर्ण। इस नजरिये से भी कि मैं अपने खेल को कहां देखता हूं, मुझे पता है कि मुझे क्या करना है।’’

काउंटी चैंपियनशिप के पहले दो दौर में सीमित सफलता के बाद बेस ने अपने नए क्लब की ओर से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए होव में ससेक्स के खिलाफ तीसरे दिन पहली बार पांच विकेट चटकाए।

TRENDING NOW

बेस ने कहा कि उन्होंने भारत में कुछ कड़े सबक सीखे और उनका मानना है कि इससे दीर्घकाल में इंग्लैंड की टीम के साथ सफलता हासिल करने की संभावना में सुधार में मदद मिलनी चाहिए।