This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
VIDEO: शुभमन गिल की स्लेजिंग से परेशान होकर जॉनी बेयरस्टो ने कुलदीप को तोहफे में दिया विकेट
शुभमन गिल और जॉनी बेयरस्टो के बीच जमकर बहस देखने को मिली जिसका फायदा कुलदीप यादव ने विकेट के रुप में उठा लिया.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - March 9, 2024 2:16 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में पांचवें और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन मैदान पर खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. ये घटना उस समय घटी जब जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाजी कर रहे थे. बेयरस्टो अपने अर्धशतक की ओर बढ़ ही रहे थे कि तभी कुलदीप यादव ने एलबीडब्लू आउट कर दिया. कुलदीप को ये बड़ा विकेट दिलाने में शुभमन गिल और सरफराज खान का अहम योगदान रहा जिन्होंने बेयरस्टो को स्लेज कर-करके परेशान कर दिया.
दरअसल, 18वें ओवर से पहले स्लिप में खड़े शुभमन गिल बेयरस्टो को बार-बार चिढ़ा रहे थे. इस पर बेयरस्टो ने दूसरे दिन की घटना याद दिलात हुए गिल से कहा- आपने जिमी को थकने के बारे में क्या कहा और उसके बाद उन्होंने आपको आउट कर दिया? इस पर गिल बोले- ‘तो क्या, यह मैंने अपने शतक के बाद कहा था, आपने यहां कितने शतक बनाए हैं?’ इसके जवाब में बेयरस्टो ने कहा- जिमी ने तुम्हें आउट किया था. तो गिल ने करारा जवाब देते हुए कहा, “तुम्हारा विकेट हर भारतीय गेंदबाज ने लिया है. कुलदीप यादव ने तुमसे अच्छी बल्लेबाजी की है. मैं तुम्हें आउट कर सकता हूं.”
Bairstow and Gill really going at it😭😭
— ` (@The4Gautam) March 9, 2024
JB: What did you say to Jimmy about getting tired and he got you out after that?
Gill: So what,it was after 100,how many have you got here?
JB: How many have got,fullstop.#INDvENG #CricketTwitter
Video 👇 https://t.co/XiRtb3V0eQ pic.twitter.com/SvltwvNrkW
इस तीखी नोकझोंक में सरफराज भी कूद गए और हिंदी में बोले- “थोड़े से रन क्या बना दिया, ज्यादा उछल रहा है.” इस बहस के बाद कुलदीप यादव 18वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और जॉनी बेयरस्टो को आसानी से अपना शिकार बना लिया. बेयरस्टो ऑफ स्टंप के बाहर पड़कर अंदर आई लेंथ गेंद को डिफेंड करने गए लेकिन बीट हो गए. गेंद पैड पर लगी जिसके कुलदीप ने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील कर डाली. हालांकि रूट के कहने पर बेयरस्टो ने रिव्यू लिया लेकिन विकेट हिटिंग अंपायर्स कॉल के चलते पवेलियन जाना पड़ा. हॉक आई में गेंद लेग स्टंप के ऊपरी हिस्से को छूती हुई जाती नजर आई.
Gill on fire 🔥 today.. 😂
After this argument bairstow was given out 😅! pic.twitter.com/zQ1dQM8jyP— khushi (@khushich277) March 9, 2024TRENDING NOW