×

LIVE BLOG

IND VS ENG: इंग्लैंड को हराकर भारत ने T20 WC के फाइनल में मारी धमाकेदार एंट्री

India vs England T20 World cup 2024 Semifinal 2 Live Scorecard and Updates

England
PIC- @ECB

India vs England Semifinal 2: इंग्लैंड को हराकर भारत ने T20 WC के फाइनल में मारी धमाकेदार एंट्री

दोनों टीमों का स्क्वाड:

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षऱ पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड : जॉस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फ़िल सॉल्ट, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, आदिल रशीद, जोफ़्रा आर्चर, रीस टॉप्ली, क्रिस जॉर्डन

IND VS ENG: इंग्लैंड को हराकर भारत ने T20 WC के फाइनल में मारी धमाकेदार एंट्री

इंग्लैंड को हराकर भारत ने T20 WC 2024 के फाइनल में मारी धमाकेदार एंट्री. इंग्लैंड की टीम 103 रनों पर ढेर हो गई. भारत ने 68 रनों से मैच जीतते हुए 10 साल बाद T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया.

IND VS ENG Semifinal 2 Live: इंग्लैंड हार से 1 विकेट दूर

भारत को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 1 विकेट. इंग्लैंड ने 88 रन पर खोया अपना 9वां विकेट.

IND VS ENG Semifinal 2 Live: कुलदीप के नाम तीसरा शिकार

कुलदीप की झोली में आया तीसरा विकेट. इस बार क्रिस जोर्डन को 1 रन पर किया चलता. यहां से इंग्लैंड की हार लगभग पक्की नजर आ रही है. इंग्लैंड को जीत के लिए अब भी 100 रनों की दरकार है.

IND VS ENG Semifinal 2 Live: कुलदीप ने ब्रूक को किया चलता

कुलदीप यादव के खाते में आया दूसरा विकेट. 11वें ओवर में हैरी ब्रूक को किया चलता. ब्रूक 25 रन बनाकर आउट हुए.

IND VS ENG Semifinal 2 Live: सैम करन सस्ते में आउट

इंग्लैंड की आधी टीम 49 रन पर ढेर हो गई है. कुलदीप यादव ने सैम करन को 9वें ओवर की पहली ही गेंद पर चलता किया.

IND VS ENG Semifinal 2 Live: 46 रन पर खोए 4 विकेट

मोईन अली के रुप में इंग्लैंड के चौथे विकेट का पतन हो गया है. अक्षर पटेल ने लगातार अपने तीसरे ओवर में झटका पहली ही गेंद पर विकेट. पंत की बेहतरीन स्टंपिंग.

IND VS ENG Semifinal 2 Live: पावरप्ले में लड़खड़ाया इंग्लैंड

IND VS ENG Semifinal 2 Live: तीसरा विकेट डाउन

अक्षर पटेल ने जॉनी बेयरस्टो को खाता भी नहीं खोलने दिया. 5वें ओवर की पहली ही गेंद पर चलता किया. बेयरस्टो हुए क्लीन बोल्ड. इंग्लैंड का टॉप आर्डर बुरी तरह लड़ख़ड़ा गया है.

 

IND VS ENG Semifinal 2 Live: बुमराह ने उड़ाया डंडा

इंग्लैंड को दूसरा झटका लग गया है. जसप्रीत बुमराह ने फिल सॉल्ट को क्लीन बोल्ड कर दिया है. सॉल्ट महज 5 रन का योगदान दे सके. इंग्लिश मुश्किल में नजर आ रही है.

IND VS ENG Semifinal 2 Live: पहला झटका

इंग्लैंड को अक्षर ने दिया पहला झटका. तीसरे ओवर की पहली ही गेंद को स्वीप मारने के चक्कर में कप्तान बटलर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए हैं. बटलर ने खेली 23 रनों की पारी.

IND VS ENG Semifinal 2 Live: इंग्लैंड की पारी का आगाज

इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने पावरप्ले के पहले 3 ओवरों में 26 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. अर्शदीप का ये ओवर महंगा रहा जिससे आए 3 चौके.

भारत ने इंग्लैंड को दिया 172 रन का लक्ष्य

भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 171 रन बनाए, इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य है. रविंद्र जडेजा नौ गेंद में 17 रन बनाकर नाबाद रहे.

भारत का सातवां विकेट गिरा, अक्षर पटेल आउट

अक्षर पटेल  छह गेंद में 10 रन की पारी खेलकर आउट. भारत ने 170 रन के स्कोर पर सातवां विकेट गंवा दिया है. क्रिस जॉर्डन को तीसरी सफलता मिली है.

भारत ने दो लगातार गेंदों पर दो विकेट गंवाए

भारत ने दो लगातार गेंदों पर दो विकेट गंवाए, हार्दिक पांड्या (13 गेंद में 23 रन) दो लगातार छक्के लगाने के बाद क्रिस जॉर्डन को अपना विकेट दे बैठे. वहीं जॉर्डन की अगली गेंद पर शिवम दुबे भी बिना खाता खोले चलते बने. 146 रन के स्कोर पर भारत के छह बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.

भारत का चौथा विकेट गिरा, सूर्य कुमार यादव आउट

सूर्य कुमार यादव आउट, सूर्य कुमार यादव ने 36 गेंद में 47 रन की पारी खेलकर जोफ्रा ऑर्चर का शिकार बने. 124 रन के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा.

रोहित शर्मा आउट, भारत का तीसरा विकेट गिरा

रोहित शर्मा अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट. रोहित ने 39 गेंद में 57 रन की पारी खेली. आदिल रशीद को मिली सफलता. 113 रन के स्कोर पर टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है.

10 ओवर में भारत का स्कोर- 77/2

10 ओवर का खेल पूरा हुआ, भारत का स्कोर- 77/2. रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव क्रीज पर मौजूद हैं.

खेल की शुरुआत हुई, लिविंगस्टोन करेंगे ओवर की शुरुआत

बारिश के बाद लिविंगस्टोन ओवर की शुरुआत कर रहे हैं.

10.45 में मैदान का निरीक्षण करेंगे अंपायर्स

गयाना में बारिश रुक चुकी है, 10.45 में मैदान का निरीक्षण करेंगे अंपायर्स.

बारिश रुकी, थोड़ी देर में शुरू होगा खेल

बारिश रुकी, थोड़ी देर में शुरू होगा खेल, मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं.

बारिश से खेल रूका, आठ ओवर में भारत का स्कोर- 65/2

बारिश से खेल रूका, आठ ओवर में भारत का स्कोर- 65/2. रोहित शर्मा 37 रन और सूर्य कुमार यादव 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

भारत का स्कोर 50 रन के पार

भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा. सात ओवर में भारत ने दो विकेट पर 55 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 35 रन और सूर्य कुमार यादव 05 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

भारत का दूसरा विकेट गिरा, ऋषभ पंत आउट

ऋषभ पंत चार रन की पारी खेलकर आउट, सैम करन की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ने लपका कैच. भारत का दूसरा विकेट गिरा.

पांच ओवर में भारत का स्कोर- 40/1

पांच ओवर का खेल पूरा हुआ. भारत ने एक विकेट पर 40 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 25 रन और ऋषभ पंत 04 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

भारत का पहला विकेट गिरा, विराट कोहली आउट

भारत का पहला विकेट गिरा, विराट कोहली नौ रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे, रीस टोप्ली की गेंद पर छक्का जड़ने के बाद उसी ओवर में बोल्ड हो गए. 19 रन के स्कोर पर भारत को बड़ा झटका लगा है.

दो ओवर में भारत का स्कोर-11/0

दो ओवर का खेल पूरा हुआ. भारत ने बिना किसी नुकसान के 11 रन बनाए हैं. जोफ्रा ऑर्चर के पहले ओवर में बने पांच रन.

रीस टोप्ली के पहले ओवर में बने छह रन

रीस टोप्ली के पहले ओवर में बने छह रन, रोहित शर्मा के बल्ले से एक चौका आया. पहले ओवर में भारत का स्कोर-6/0.

भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा- विराट कोहली क्रीज पर उतरे

भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा- विराट कोहली क्रीज पर उतरे, इंग्लैंड के लिए रीस टोप्ली गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं.

दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षऱ पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड : जॉस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फ़िल सॉल्ट, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, आदिल रशीद, जोफ़्रा आर्चर, रीस टॉप्ली, क्रिस जॉर्डन

इंग्लैंड ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. दोनों ही टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

8.50 में होगा टॉस, 9.15 से शुरू होगा मुकाबला

फैंस के लिए अच्छी खबर, 8.50 में होगा टॉस, 9.15 से शुरू होगा मुकाबला. ओवर्स में कोई कटौती नहीं होगी.

बारिश रूकी, 8.30 बजे होगा पिच का मुआयना

बारिश रूकी, भारतीय समयानुसार शाम 8.45 बजे होगा पिच का मुआयना होगा.

गयाना में बारिश फिर से शुरू, टॉस में देरी

गयाना में बारिश फिर से शुरू, मैदान पर कवर्स वापस आ गए हैं. टॉस का इंतजार बढ़ा.

गयाना में बारिश रुकी, थोड़ी देर में होगा टॉस

गयाना में बारिश रुकी, थोड़ी देर में होगा टॉस

खराब आउटफील्ड की वजह से टॉस में देरी

बारिश और खराब आउटफील्ड की वजह से टॉस में देरी

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत-इंग्लैंड की टक्कर

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में आज भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने है. गुयाना में खेले जा रहे इस मैच में बारिश फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है. गयाना में बारिश लगातार हो रही है और मैदान पर कवर्स लगाए गए हैं. आईसीसी ने बारिश होने पर मैच खत्म होने के टाइम के बाद से 250 मिनट यानी 4 घंटे का अतिरिक्त समय रखा है, इसके बाद भी अगर मौसम और पिच खेलने के लिए अनुकूल नहीं हुई तो मैच रद्द हो सकता है.अगर मैच बारिश से रद्द होता है तो ऐसी स्थिति में टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी.

trending this week