This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IND VS ENG: इंग्लैंड को हराकर भारत ने T20 WC के फाइनल में मारी धमाकेदार एंट्री
India vs England T20 World cup 2024 Semifinal 2 Live Scorecard and Updates

India vs England Semifinal 2: इंग्लैंड को हराकर भारत ने T20 WC के फाइनल में मारी धमाकेदार एंट्री
दोनों टीमों का स्क्वाड:
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षऱ पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड : जॉस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फ़िल सॉल्ट, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, आदिल रशीद, जोफ़्रा आर्चर, रीस टॉप्ली, क्रिस जॉर्डन
इंग्लैंड को हराकर भारत ने T20 WC 2024 के फाइनल में मारी धमाकेदार एंट्री. इंग्लैंड की टीम 103 रनों पर ढेर हो गई. भारत ने 68 रनों से मैच जीतते हुए 10 साल बाद T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया.
भारत को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 1 विकेट. इंग्लैंड ने 88 रन पर खोया अपना 9वां विकेट.
कुलदीप की झोली में आया तीसरा विकेट. इस बार क्रिस जोर्डन को 1 रन पर किया चलता. यहां से इंग्लैंड की हार लगभग पक्की नजर आ रही है. इंग्लैंड को जीत के लिए अब भी 100 रनों की दरकार है.
कुलदीप यादव के खाते में आया दूसरा विकेट. 11वें ओवर में हैरी ब्रूक को किया चलता. ब्रूक 25 रन बनाकर आउट हुए.
इंग्लैंड की आधी टीम 49 रन पर ढेर हो गई है. कुलदीप यादव ने सैम करन को 9वें ओवर की पहली ही गेंद पर चलता किया.
मोईन अली के रुप में इंग्लैंड के चौथे विकेट का पतन हो गया है. अक्षर पटेल ने लगातार अपने तीसरे ओवर में झटका पहली ही गेंद पर विकेट. पंत की बेहतरीन स्टंपिंग.
Anyone said WICKETS 🤔
Jasprit Bumrah & Axar Patel have joined forces 🤝
England 3 down for 39 after 6 overs.
Follow The Match ▶️ https://t.co/1vPO2Y5ALw#T20WorldCup | #TeamIndia | #INDvENG | @Jaspritbumrah93 | @akshar2026 pic.twitter.com/n00oqOEf6S
— BCCI (@BCCI) June 27, 2024
अक्षर पटेल ने जॉनी बेयरस्टो को खाता भी नहीं खोलने दिया. 5वें ओवर की पहली ही गेंद पर चलता किया. बेयरस्टो हुए क्लीन बोल्ड. इंग्लैंड का टॉप आर्डर बुरी तरह लड़ख़ड़ा गया है.
इंग्लैंड को दूसरा झटका लग गया है. जसप्रीत बुमराह ने फिल सॉल्ट को क्लीन बोल्ड कर दिया है. सॉल्ट महज 5 रन का योगदान दे सके. इंग्लिश मुश्किल में नजर आ रही है.
इंग्लैंड को अक्षर ने दिया पहला झटका. तीसरे ओवर की पहली ही गेंद को स्वीप मारने के चक्कर में कप्तान बटलर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए हैं. बटलर ने खेली 23 रनों की पारी.
इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने पावरप्ले के पहले 3 ओवरों में 26 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. अर्शदीप का ये ओवर महंगा रहा जिससे आए 3 चौके.
भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 171 रन बनाए, इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य है. रविंद्र जडेजा नौ गेंद में 17 रन बनाकर नाबाद रहे.
अक्षर पटेल छह गेंद में 10 रन की पारी खेलकर आउट. भारत ने 170 रन के स्कोर पर सातवां विकेट गंवा दिया है. क्रिस जॉर्डन को तीसरी सफलता मिली है.
भारत ने दो लगातार गेंदों पर दो विकेट गंवाए, हार्दिक पांड्या (13 गेंद में 23 रन) दो लगातार छक्के लगाने के बाद क्रिस जॉर्डन को अपना विकेट दे बैठे. वहीं जॉर्डन की अगली गेंद पर शिवम दुबे भी बिना खाता खोले चलते बने. 146 रन के स्कोर पर भारत के छह बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.
सूर्य कुमार यादव आउट, सूर्य कुमार यादव ने 36 गेंद में 47 रन की पारी खेलकर जोफ्रा ऑर्चर का शिकार बने. 124 रन के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा.
रोहित शर्मा अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट. रोहित ने 39 गेंद में 57 रन की पारी खेली. आदिल रशीद को मिली सफलता. 113 रन के स्कोर पर टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है.
10 ओवर का खेल पूरा हुआ, भारत का स्कोर- 77/2. रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव क्रीज पर मौजूद हैं.
बारिश के बाद लिविंगस्टोन ओवर की शुरुआत कर रहे हैं.
गयाना में बारिश रुक चुकी है, 10.45 में मैदान का निरीक्षण करेंगे अंपायर्स.
बारिश रुकी, थोड़ी देर में शुरू होगा खेल, मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं.
बारिश से खेल रूका, आठ ओवर में भारत का स्कोर- 65/2. रोहित शर्मा 37 रन और सूर्य कुमार यादव 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा. सात ओवर में भारत ने दो विकेट पर 55 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 35 रन और सूर्य कुमार यादव 05 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
ऋषभ पंत चार रन की पारी खेलकर आउट, सैम करन की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ने लपका कैच. भारत का दूसरा विकेट गिरा.
पांच ओवर का खेल पूरा हुआ. भारत ने एक विकेट पर 40 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 25 रन और ऋषभ पंत 04 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत का पहला विकेट गिरा, विराट कोहली नौ रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे, रीस टोप्ली की गेंद पर छक्का जड़ने के बाद उसी ओवर में बोल्ड हो गए. 19 रन के स्कोर पर भारत को बड़ा झटका लगा है.
दो ओवर का खेल पूरा हुआ. भारत ने बिना किसी नुकसान के 11 रन बनाए हैं. जोफ्रा ऑर्चर के पहले ओवर में बने पांच रन.
रीस टोप्ली के पहले ओवर में बने छह रन, रोहित शर्मा के बल्ले से एक चौका आया. पहले ओवर में भारत का स्कोर-6/0.
भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा- विराट कोहली क्रीज पर उतरे, इंग्लैंड के लिए रीस टोप्ली गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं.
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षऱ पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड : जॉस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फ़िल सॉल्ट, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, आदिल रशीद, जोफ़्रा आर्चर, रीस टॉप्ली, क्रिस जॉर्डन
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. दोनों ही टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
फैंस के लिए अच्छी खबर, 8.50 में होगा टॉस, 9.15 से शुरू होगा मुकाबला. ओवर्स में कोई कटौती नहीं होगी.
बारिश रूकी, भारतीय समयानुसार शाम 8.45 बजे होगा पिच का मुआयना होगा.
गयाना में बारिश फिर से शुरू, मैदान पर कवर्स वापस आ गए हैं. टॉस का इंतजार बढ़ा.
🚨 UPDATE from Guyana 🚨
Toss delayed due to rain 🌧️
Stay Tuned for more updates. ⌛️
Follow The Match ▶️ https://t.co/1vPO2Y5ALw #T20WorldCup | #TeamIndia | #INDvENG
📸 ICC pic.twitter.com/kNLLjbv4El
— BCCI (@BCCI) June 27, 2024
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में आज भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने है. गुयाना में खेले जा रहे इस मैच में बारिश फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है. गयाना में बारिश लगातार हो रही है और मैदान पर कवर्स लगाए गए हैं. आईसीसी ने बारिश होने पर मैच खत्म होने के टाइम के बाद से 250 मिनट यानी 4 घंटे का अतिरिक्त समय रखा है, इसके बाद भी अगर मौसम और पिच खेलने के लिए अनुकूल नहीं हुई तो मैच रद्द हो सकता है.अगर मैच बारिश से रद्द होता है तो ऐसी स्थिति में टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी.