×

IND vs ENG: मैच के बाद दिवंगत पिता को याद कर बोले पांड्या ब्रदर्स- 'पापा सब आपके लिए'

इंग्लैंड के खिलाफ क्रुणाल पांड्या के यादगार डेब्यू के बाद पांड्या ब्रदर्स ने अपने दिवंगत पिता को याद कर लिखी यह बात...

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Mar 24, 2021, 10:25 AM (IST)
Edited: Mar 24, 2021, 10:25 AM (IST)

मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को डेब्यू का मौका मिला. अपने पहले ही वनडे मैच में सीनियर पांड्या ने दमदार खेल दिखाया. उन्होंने 31 गेंदों की अपनी पारी में नाबाद 58 रन ठोके. इस दौरान वह भावुक दिखे और पारी खत्म होने के बाद वह अपने छोटे भाई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) गले लगकर अपने आंसू नहीं रोक पाए.

इसके बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड को यह मैच 66 रन से हरा दिया. मैच के बाद दोनों भाइयों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने प्रदर्शन की तस्वीरों को शेयर करते हुए अपने दिवंगत पिता हिमांशु पांड्या को याद किया. इन दोनों स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ियों के पिता का हाल ही में (16 जनवरी) दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. दोनों भाई पिता के बेहद करीब थे और पिता के निधन के बाद कई बार उनसे जुड़ी यादों को सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं.

https://twitter.com/krunalpandya24/status/1374410298359083008?s=20

मंगलवार का दिन पांड्या परिवार के लिए बड़ा दिन था. जब छोटे भाई हार्दिक के बाद बड़े भाई को अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का आगाज करने का मौका मिला था. इस दौरान क्रुणाल पांड्या पूरे मैच के दौरान भावुक दिखाई दिए. वह टीम इंडिया की कैप मिलने से लेकर अपनी पारी के दौरान भी भावुक ही थे. इस दौरान जब उन्हें नंबर 7 पर बैटिंग का मौका मिला तो उन्होंने 26 बॉल में ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. अब वह अपने डेब्यू मैच में सबसे तेज फिफ्टी जमाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं.

https://twitter.com/hardikpandya7/status/1374395869601013771?s=20

भारतीय टीम की जीत के बाद दोनों भाइयों ने अपने खेल को पिता को समर्पित किया. हार्दिक ने अपने बड़े भाई के इस यादगार डेब्यू पर इंस्टाग्राम और टि्वटर पर क्रुणाल को टैग करते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, ‘पापा को गर्व होगा. वह तुम्हें देखकर मुस्कुरा रहे होंगे भाई और उन्होंने तुम्हें अडवांस में जन्मदिन का तोहफा भेजा है. यह आपके लिए है पापा.’

TRENDING NOW

इसके अलावा क्रुणाल पांड्या ने भी अपने टि्वटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘पापा हर गेंद के साथ-साथ आप मेरे दिमाग और दिल में थे. जैसे-जैसे मैं आपकी मौजूदगी का अहसास कर रहा था मेरी आंखों से आंसु बह रहे थे. मेरी ताकत बनने के लिए शुक्रिया, मेरी सबसे बड़े समर्थक बनने के लिए. मैं उम्मीद करता हूं कि आपको मुझ पर गर्व होगा. यह आपके लिए पापा, हम (क्रुणाल और हार्दिक) जो भी करते हैं वह आपके लिए है पापा.’