×

IND vs ENG: Virat Kohli बोले- हमारे लिए अनमोल हैं Hardik Pandya

इंग्लैंड पर 7 विकेट से जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वह अनमोल खिलाड़ी हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 14, 2021 11:35 PM IST

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अब अपनी कमर की चोट से उबर गए हैं. काफी लंबे समय बाद पांड्या ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में अपने बॉलिंग कोटे के पूरे 4 ओवर फेंके. कमर की चोट से वापस लौटे पांड्या ने यह काम करीब डेढ़ साल में पहली बार किया है, जब उन्होंने अपने कोटे के पूरे ओवर फेंके हों. हार्दिक के बॉलिंग फिट होने से कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी खुश नजर आए. उन्होंने पांड्या की तारीफ में कहा कि उनका जैसा खिलाड़ी टीम के लिए अनमोल है.

भारत ने इस मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड ने भारत को 165 रन का टारगेट दिया था, जिसे टीम इंडिया ने कप्तान विराट कोहली (73*) और ईशान किशन (56) की बेजोड़ पारियों की बदौलत आसानी से अपने नाम कर लिया. मैच के बाद खेल पर अपनी प्रतिक्रिया देने आए कोहली ने टीम के खेल की जमकर सराहना की. इस दौरान जब उनसे हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर सवाल पूछा गया तो विराट ने हार्दिक की बॉलिंग में वापसी पर खुशी व्यक्त की.

TRENDING NOW

विराट ने कहा, ‘हार्दिक को पूरा श्रेय जाता है कि वह हमारे लिए 3 ओवर बॉलिंग कर रहे हैं. और अगले 6 से 8 महीने में उन्होंने वादा किया है कि वह फिर से एक बार पूर्ण ऑलराउंडर की भूमिका में वापस लौट आएंगे और वह टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में अपनी ऑलराउंडर वाली भूमिका निभाएंगे. वह हमेशा ही टीम के खेलते हैं और ऐसे खिलाड़ी टीम के लिए अनमोल हैं.’