×

20 साल के सैम कुर्रन बोले- ऐसा लग रहा है जैसे मैं सपना देख रहा हूं

बर्मिंघम टेेेेस्‍ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा ऑलराउंडर सैम कर्रन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - August 4, 2018 7:55 PM IST

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के जीत के नायक रहे युवा ऑलराउंडर सैम कर्रन ने कहा है कि उन्होंने विराट कोहली के पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ खेली गई पारी से सीख लेने की कोशिश की।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ind-vs-eng-1st-test-ben-stokes-praises-virat-kohlis-innings-732509″][/link-to-post]

कर्रन ने कहा, ‘ इस समय इतनी तारीफ नहीं ले सकता हूं, ऐसा लग रहा है जैसे सपना देख रहा हूं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कोहली से यह सीखने की कोशिश कि की पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ कैसे खेलना है।’ करेन ने पहली पारी में चार विकेट झटकने के बाद दूसरी पारी में 63 अहम रन बनाए  जिससे इंग्लैंड चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दे सका।

कर्रन ने कहा, ‘ कल होटल में कुमार संगाकारा से मिला था। उन्होंने मुझे पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ खेलने के बारे में थोड़ा बताया था। मैं हर दिन सीखने की कोशिश कर रहा हूं क्योंकि ऐसे खिलाड़ियों के सामने टेस्ट क्रिकेट खेल रहा हूं जिनका खेल देखकर बड़ा हुआ हूं।’

भारत की दूसरी पारी में चार विकेट लेने वाले बेन स्टोक्स ने भी कर्रन की तारीफ करते हुए उनकी 65 गेंद की पारी को मैच का टर्निेंग प्वाइंट बताया।

स्टोक्स ने कहा, ‘ मुझे लगा की हम बड़ी बढ़त नहीं ले पा रहे है लेकिन कुरेन ने उन्हें खेल से बाहर कर दिया। उन्होंने इस उम्र में जैसी बल्लेबाजी की वह उसके करियर का टर्निंग प्वाइंट होगा।’

TRENDING NOW

कोहली के विकेट पर पूछे जाने पर स्टोक्स ने कहा, ‘कोहली ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की लेकिन जब गेंद स्विंग हो रही थी तो वह अंतर आती गेंद को लाइन में आकर खेल रहे थे। वह गेंद चूक गए और उनके वह उनके पैरों पर जा लगी।’