×

IND vs IRE: आयरलैंड पर भारत की बड़ी जीत, कप्तान रोहित की चोट से टेंशन में टीम इंडिया

न्यूयॉर्क। कप्तान रोहित शर्मा को बाजू में लगी चोट ने भारतीय खेमे को चिंता में डाल दिया हालांकि चौतरफा तेज आक्रमण के दम पर भारत ने T20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने पहले मैच में बुधवार को आयरलैंड को आठ विकेट से हराया. भारत को अब नौ जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलना है...

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 5, 2024 11:44 PM IST

न्यूयॉर्क। कप्तान रोहित शर्मा को बाजू में लगी चोट ने भारतीय खेमे को चिंता में डाल दिया हालांकि चौतरफा तेज आक्रमण के दम पर भारत ने T20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने पहले मैच में बुधवार को आयरलैंड को आठ विकेट से हराया. भारत को अब नौ जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलना है लेकिन रोहित की चोट चिंता का सबब बन गई है.

रोहित ने 37 गेंद में 52 रन बनाये लेकिन गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज जोश लिटिल की शॉर्टपिच गेंद पर पूल शॉट खेलने के प्रयास में वह चूके और गेंद उनकी दाहिनी बाजू के ऊपरी हिस्से में जा लगी. असमान उछाल और अतिरिक्त सीम वाली ‘ड्रॉप इन पिच’ पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की जरूरत भी नहीं पड़ी. अर्शदीप सिंह और आईपीएल की नाकामी को पीछे छोड़कर तरोताजा होकर उतरे हार्दिक पंड्या ने उम्दा गेंदबाजी करके आयरलैंड को 16 ओवर में 96 रन पर समेट दिया.

अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिये जबकि हार्दिक पंड्या ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह ने तीन ओवर में 6 रन देकर दो विकेट लिये और मोहम्मद सिराज ने तीन ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया.

TRENDING NOW