×

IND vs IRE Live Streaming: भारत- आयरलैंड टी-20 विश्व कप मैच कब और कहां देख सकेंगे, जानें पूरी डिटेल्स

India vs Ireland: भारतीय टीम इस मैच में प्रबल दावेदार के रुप में उतरेगी, मगर हाल ही में पाकिस्तान को अपने जमीन पर हराने वाली आयरलैंड से टीम को सावधान रहना होगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - June 5, 2024 5:49 PM IST

India vs Ireland ICC T20 World Cup 2024 Live Streaming:भारत और आयरलैंड की टीम टी-20 विश्व कप 2024 में बुधवार को आमने-सामने होगी. भारतीय टीम इस मैच से टी-20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. भारतीय टीम इस मैच में प्रबल दावेदार के रुप में उतरेगी, मगर हाल ही में पाकिस्तान को अपने जमीन पर हराने वाली आयरलैंड से टीम को सावधान रहना होगा.

भारत बनाम आयरलैंड मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स:

टी-20 विश्व कप 2024 में भारत बनाम आयरलैंड का मैच कब देखें ?

T20 विश्व कप 2024 में भारत बनाम आयरलैंड का मैच बुधवार को भारतीय समयानुसार 5 जून की रात 8:00 बजे (IST) शुरू होगा.

भारत बनाम आयरलैंड टी20 विश्व कप 2024 का मैच कहां खेला जाएगा ?

न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा.

भारत बनाम आयरलैंड टी20 विश्व कप 2024 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?

भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनल पर मैच का लाइव प्रसारण हिंदी, अंग्रेजी के अलावा क्षेत्रीया भाषाओं में किया जाएगा. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.

दोनों टीमों का स्क्वाड:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

TRENDING NOW

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग.