Advertisement
IND VS NZ 2nd T20: रोमांचक मैच में आखिरी ओवर में जीता भारत, सीरीज में की बराबरी
न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 100 रन का लक्ष्य रखा था, भारतीय टीम ने लक्ष्य को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. सीरीज का तीसरा और फाइनल मैच एक फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा.
भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 मैच में लो स्कोरिंग मैच में रोमांचक मुकाबले में छह विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 100 रन का लक्ष्य रखा था, भारतीय टीम ने लक्ष्य को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. सूर्य कुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. सीरीज का तीसरा और फाइनल मैच एक फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा.
इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे टी-20 मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. ओपनर डेवोन कोनवे (11 रन) और फिन एलन (11 रन) पावरप्ले में आउट हो गए. फिन एलन को चहल ने बोल्ड किया, वहीं कोनवे वाशिंगटन सुंदर का शिकार बने. भारतीय गेंदबाज न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर पूरी तरह हावी रहे. ग्लेन फिलिप्स (05 रन) दीपक हूडा का शिकार बने तो डेरेल मिशेल (08 रन) को कुलदीप यादव ने अपनी एक शानदार गेंद से बोल्ड किया. मार्क चैपमेन (14 रन) रन आउट हो गए. 60 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. माइकल ब्रेसवेल और मिशेल सेंटनर ने 20 रन की साझेदारी की. ब्रेसवेल (14 रन) को हार्दिक पांड्या ने अपना शिकार बनाया. अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में लॉकी फर्ग्युसन और ईश सोढ़ी को चलता किया. न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में सिर्फ 99 रन बना सकी. न्यूजीलैंड की पारी में एक भी छक्का नहीं लगा.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुभमन गिल (11 रन) का विकेट जल्दी गंवा दिया. इसके बाद ईशान किशन और राहुल त्रिपाठी ने भारत की पारी को आगे बढ़ाया. ईशान किशन (19 रन) रन आउट हो गए. राहुल त्रिपाठी (13 रन) ईश सोढ़ी का शिकार बने. भारत ने 11वें ओवर में 50 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद सूर्य कुमार यादव और वाशिंगटन सुंदर ने भारत की पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों के बीच 20 रन की साझेदारी हुई. सूर्य कुमार यादव की गलती से भारत ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया. सूर्य कुमार यादव शॉट खेलने के बाद भागकर नन स्ट्राइक पर पहुंच गए, जबकि सुंदर उन्हें मना कर रहे थे. सुंदर (10 रन) ने रन आउट के रुप में अपना विकेट गंवाया. मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने पकड़ बनाए रखा.
सूर्य कुमार यादव (26 रन) और हार्दिक पांड्या (15 रन) ने 30 रन की साझेदारी कर भारत को 19.5 ओवर में जीत दिला दी. आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए छह रन बनाने थे, ओवर की पांचवीं गेंद पर सूर्य कुमार यादव ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई.
COMMENTS