×

IND vs NZ: 10 मिनट में 3 विकेट, मुंबई में ये क्या हो गया; टीम इंडिया ने फिर बढ़ाई टेंशन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. पहले दिन का खेल खत्म होने के 10 मिनट पहले भारत के लगातार विकेट गिरे.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - November 1, 2024 6:18 PM IST

Indian Team lost 3 Wickets in 10 Minutes: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हो गया है. इस मुकाबले के पहले ही दिन विकेटों की झड़ी लग गई.

दरअसल, न्यूजीलैंड की टीम पहले ही दिन 235 रन पर धराशाई हो गई. भारतीय टीम ने जब बल्लेबाजी शुरू की तो टीम इंडिया की स्थिति दिन का खेल खत्म होने के कुछ वक्त पहले तक मजबूत लग रही थी. हालांकि पहले दिन का खेल खत्म होने के 10 मिनट पहले पूरा मुकाबला पलट गया और भारत को 3 बड़े झटके लगे.

10 मिनट में पलटी बाजी

भारतीय टीम दिन का खेल खत्म होने से 10 मिनट पहले तक मजबूती से कीवी गेंदबाजों का सामना कर रही थी लेकिन आखिरी 10 मिनट में न्यूजीलैंड की टीम ने जबरदस्त वापसी की. भारत को पहली पारी के 18वें ओवर में यशस्वी जायसवाल के रूप में बड़ा झटका लगा. जायसवाल 30 रन बनाकर एजाज पटेल की गेंद पर आउट हुए.

जायसवाल के विकेट गिरने के बाद नाइटवाचमैन के रूप में मोहम्मद सिराज बल्लेबाजी करने उतरे. हालांकि सिराज पहली ही गेंद पर ऐजाज पटेल का शिकार बने. भारत को इस तरह दो गेंद पर दो बड़े झटके लगे. इन दो झटकों के बाद टीम संभल ही रही थी की 19वें ओवर में भारत को विराट कोहली के रूप में बड़ा झटका लगा. कोहली 4 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए. इस तरह से भारत को 10 मिनट के अंदर 3 बड़े झटके लगे.

न्यूजीलैंड ने की शानदार वापसी

न्यूजीलैंड ने इन 3 विकेट के दमपर मैच में दमदार तरीके से वापसी कर ली है. भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए हैं. भारत के पहले न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 235 रन बनाए. कीवी टीम की ओर से डैरिल मिचेल ने 82 रन की पारी खेली. भारत की ओर से पहली पारी में गेंदबाजी में स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया. जडेजा ने न्यूजीलैंड के 5 विकेट अपने नाम किए.