This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
MS Dhoni के वर्ल्ड कप रन आउट को जिम्मी नीशम ने फिर किया याद, कही यह बात
वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में MS Dhoni रन आउट होते ही भारत की हार निश्चित हो गई थी. अब जिम्मी नीशम ने कही यह बात...
Written by Arun Kumar
Last Published on - June 4, 2021 4:42 PM IST

वर्ल्ड कप 2019 का वह सेमीफाइनल टीम इंडिया के फैन्स को आज भी कचौटता है, जिसमें अंतिम क्षणों में टीम इंडिया कद्दावर बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) रन आउट हो गए थे. इस मैच में धोनी ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर लड़खड़ाई हुई पारी को संभाला था और भारतीय टीम को जीत की दहलीज पर ले आए थे. लेकिन पारी के 49वें ओवर में धोनी मार्टिन गप्टिल के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए. धोनी यहां मात्र 2 इंच से चूक गए थे और उनके आउट होते ही भारतीय टीम की हार तय हो गई.
करीब 2 साल बाद न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी जिम्मी नीशम (Jimmy Neesham) ने एक बार फिर उस लम्हे को टि्वटर पर याद किया है. बता दें जिम्मी नीशम भी इस एतिहासिक मैच का हिस्सा थे और जब धोनी रनआउट हुए तो वह भी मैदान पर थे. शुक्रवार को एक फैन ने उनसे टि्वटर पर इस मैच में धोनी के विकेट से पहले और बाद के अहसास पर सवाल पूछा था.
नीशम ने इस फैन को पूरी सच्चाई के साथ अपनी और अपनी टीम की फीलिंग बयां की हैं. इस फैन ने नीशम ने सवाल पूछा था- ‘वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में एमएस धोनी के रन आउट से पहले और बाद में आपकी क्या फीलिंग थी?’
Before: Cool we’re probably gonna win
After: Cool we’re definitely gonna win https://t.co/YaX1zXvyD7— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) June 4, 2021
नीशम ने इस जवाब देते हुए टि्वटर पर लिखा, ‘पहले: शांत! हम इस मैच को संभवत: जीतेंगे.
बादमें: शांत! हम इस मैच को निश्चित ही जीतेंगे.’
बता दें भारतीय टीम तब विराट कोहली के नेतृत्व में वह वर्ल्ड कप खेलने उतरी थी और उसे खिताब का दावेदार माना जा रहा था. लेकिन इस सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने उसे 240 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन टीम इंडिया के पहले तीन विकेट महज 5 रन पर ही निकल गए. रोहित शर्मा, कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल मैट हैनरी और ट्रेंट बोल्ट ने चलता कर दिया.
TRENDING NOW
टीम इंडिया एक-एक 100 रन के भीतर अपने टॉप 6 विकेट गंवा चुकी थी और स्कोरबोर्ड पर स्कोर अभी 92 रन ही था. इसके बाद रवींद्र जडेजा (77) और एमएस धोनी (50) ने मिलकर 7वें विकेट के लिए 116 रन जोड़े. इसके बाद जडेजा और धोनी बारी-बारी आउट हुए तो फिर अंत में टीम इंडिया जीत तक नहीं पहुंच पाई और 18 रन के अंतर से यह मैच हारकर वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई.