×

VIDEO: मार्टिन गप्टिल ने मैच के बाद ऑन कैमरा युजवेंद्र चहल को दी गाली

ऑकलैंड वनडे में भारत ने न्‍यूजीलैंड पर सात विकेट से जीत दर्ज की.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Updated on - January 26, 2020 5:45 PM IST

ऑकलैंड के इडन पार्क में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड पर सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. मैच के बाद युजवेंद्र चहल के साथ एक ऐसा वाक्‍या हुआ, जिसकी उन्‍होंने कभी सपने में भी उम्‍मीद नहीं की होगी.

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए न्‍यूजीलैंड की टीम ने मार्टिन गप्टिल 33(20) और टिम सेफर्ट 33(26) की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 132/5 रन बनाए. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान भारत ने ढ़ाई ओवर पहले ही मैच जीत लिया.

पढ़ें:- गणतंत्र दिवस पर विराट एंड कंपनी ने दिया जीत का तोहफा, 7 विकेट से जीता भारत

मैच के बाद सभी खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे. मैदान पर कमेंटेटर जतिन सप्रू भी मौजूद थे. न्‍यूजीलैंड के सलामी बल्‍लेबाज मार्टिन गप्टिल के भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ बेहद अच्‍छे संबंध हैं.

युजवेंद्र चहल के हाथ में माइक था. वो जीत के बाद मार्टिन गप्टिल के पास बातचीत के लिए गए. बातचीत की शुरुआत में ही गप्टिल ने चहल को गाली थी. इसके तुरंत बाद चहल ने उन्‍हें आवाज धीरे करके बोलने के लिए कहा.

पढ़ें:- जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पर फिदा हुए फैंस, शार्दुल ठाकुर का मजाक उड़ाया

TRENDING NOW

माना जा रहा है कि गप्टिल को भारतीय भाषा में दी गई गाली का मतलब नहीं पता था. चहल से मस्‍ती करने के लिए किसी भारतीय खिलाड़ी ने ही गप्टिल को चहल से इस तरह के शब्‍द बोलने के लिए कहा होगा.