×

भारत- न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल, हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, कब और कहां होगा प्रसारण ?

टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या की हाथों में होगी, वहीं मिशेल सेंटनर न्यूजीलैंड टीम का नेतृत्व करेंगे. दोनों ही टीमें सीनियर खिलाड़ी की गैरमौजूदगी में मैदान में उतरेगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 25, 2023 5:31 PM IST

वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप के बाद अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 जनवरी से टी-20 सीरीज में उतरेगी. टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या की हाथों में होगी, वहीं मिशेल सेंटनर न्यूजीलैंड टीम का नेतृत्व करेंगे. दोनों ही टीमें सीनियर खिलाड़ी की गैरमौजूदगी में मैदान में उतरेगी. भारतीय टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सितारे नहीं होंगे, वहीं न्यूजीलैंड की टीम में भी केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी जैसे खिलाड़ी नहीं होंगे. टी-20 सीरीज में दोनों टीमों के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड्स:
भारत और न्यूजीलैंड की टीम टी-20 में 22 बार आमने सामने हुई है. 12 बार भारत को जीत मिली है, वहीं नौ बार न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है. एक मुकाबला टाई रहा था. अपने घर में भारत ने पांच बार और न्यूजीलैंड ने चार बार जीत हासिल की है. वहीं घर से बाहर भारत ने सात बार और न्यूजीलैंड ने तीन बार जीत दर्ज की है.

टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल:
27 जनवरी- पहला टी-20 मैच, जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची, शाम- 7.00 बजे
29 जनवरी- दूसरा टी-20 मैच, भारत रत्न श्री अटल विहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ, शाम-7.00 बजे
01 फरवरी- तीसरा टी-20 मैच, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद, शाम-7.00 बजे

कहां होगा मैच का प्रसारण ?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे और टी-20 सीरीज के मैचों का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार एप पर की जाएगी.

भारत की टी-20 टीम:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), इशान किशन (wk), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (wk),वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव , युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड की टी-20 टीम:
मिशेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, शेन डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर