×

WTC फाइनल: चीफ ग्राउंड्समैन ने बताया- कैसी होगी साउथम्पटन की पिच

भारत और न्यूजलैंड के बीच WTC फाइनल मैच में पिच बाउंसी और फास्ट बॉलिंग को सपॉर्ट करने वाली हो सकती है.

user-circle cricketcountry.com Written by Arun Kumar
Last Updated on - June 14, 2021 1:17 PM IST

शुक्रवार से भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पहली बार आयोजित हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के पास दुनिया का बेस्ट तेज गेंदबाजी अटैक है. ऐसे में इंग्लैंड के वातावरण में बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा की उम्मीद है. हालांकि यह सब पिच की स्थिति पर भी निर्भर करता है कि पिच क्यूरेटर इस मैच के लिए कैसी पिच तैयार करते हैं. क्या वह मैदान पर घास छोड़ेंगे या फिर फ्लैट ट्रैक देंगे. हैम्पशर बाउल के चीफ ग्राउंड्समैन सिमोन ली ने कहा कि वह इस खिताबी मुकाबले के लिए पेस और बाउंस को सपॉर्ट देने वाली पिच तैयार करेंगे.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां 18 से 22 जून तक डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबला खेला जाना है. ली ने क्रिकइन्फो से कहा, ‘निजी तौर पर मैं पिच में पेस, बाउंस और कैरी चाहता हूं. इंग्लैंड के मौसम में ज्यादातर समय हम ऐसा नहीं कर पाते हैं लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इस दौरान मौसम सही रहेगा. हमें उम्मीद है कि इस बार हम पेस और हार्ड पिच तैयार कर सकेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘पिच में पेस होने से यह टेस्ट क्रिकेट को उत्साहित बनाता है. मैं क्रिकेट का प्रशंसक हूं और ऐसी पिच तैयार करना चाहता हूं, जहां क्रिकेट को पसंद करने वाले हर एक गेंद का आनंद लें.’

TRENDING NOW

ली ने कहा, ‘अगर गेंदबाज और बल्लेबाज के बीच कौशल का मुकाबला होगा तो मैडन ओवर उत्साहित करने वाला होगा. अगर हम पिच में पेस और बाउंस रखेंगे तो इससे खुशी होगी.’ उन्होंने कहा, ‘जैसा कि मैंने कहा कि मौसम सही रहने की उम्मीद है. पिच सूखी होगी, जो स्पिनरों को भी मदद देगी. हम चाहते हैं कि कुछ रन बनें और मैच लंबा चले.’