×

IND vs PAK: पहले ही ओवर में लाइन लेंथ भूले मोहम्मद शमी, वाइड का लगा दिया अंबार

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पाकिस्तान के खिलाफ पहले ओवर में ही अपना लाइन लेंथ भूल गए.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - February 23, 2025 3:16 PM IST

Mohammad Shami Longest Over: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी में महामुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. मुकाबले में भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद शमी ने की. हालांकि शमी की शुरुआत काफी खराब रही और उनके नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

शमी ने आज पहले ओवर में एक 11 गेंद डाल दी. इसमें शमी ने एक या दो नहीं बल्कि 5 गेंद वाइड डाल दी. शमी अपने ओवर में बुरी तरह से लाइन लेंथ से भटकते नजर आए. शमी के नाम अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया.

भारत के लिए वनडे में डाला सबसे लंबा ओवर

मोहम्मद शमी ने आज अपना पहला ओवर 11 गेंद का डाला. इसके साथ ही उन्होंने जहीर खान और इरफान पठान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. दरअसल, वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए जहीर खान और इरफान ने भी 11 गेंद का ओवर डाला था. अब शमी भी इस अनचाहे लिस्ट में जुड़ गए हैं. शमी भारत के लिए एक ओवर में सबसे ज्यादा वाइड डालने वाले भी गेंदबाज बने हैं. मोहम्मद शमी टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज हैं और भारत को अपने इस स्टार से काफी उम्मीदें है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी कर बड़े-बड़े बल्लेबाजों का शिकार करें.

पहले मैच में पंजा खोल चुके हैं शमी

आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपना शानदार आगाज किया था. शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में ही शानदार गेंदबाजी करते हुए एक या दो नहीं बल्कि पूरे पांच बल्लेबाजों का शिकार किया था. शमी ने पंजा खोल भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. शमी पूरे टूर्नामेंट में अपने इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे और टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाने उतरेंगे.