×

विराट कोहली को गेंदबाजी करना मुश्किल होगा लेकिन रोमांचक भी: डुआने ओलिविर

दक्षिण अफ्रीका टीम 26 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की मेजबानी करेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 23, 2021 9:19 PM IST

दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम में शामिल किए जाने के बाद तेज गेंदबाज डुआने ओलिवर (Duanne Olivier) भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ी से मिलने वाली चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है।

29 साल के ओलिवर ने 2017 में डेब्यू किया था और 10 टेस्ट मैचों में 48 विकेट झटक लिए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने ‘कोलपैक’ रास्ता अपनाकर यार्कशर का प्रतिनिधित्व किया। उन्हें एक दिन इंग्लैंड के लिए खेलने की उम्मीद थी।

लेकिन ब्रिटेन के यूरोपीय संघ छोड़ने के साथ ही ओलिवर की उम्मीद भी टूट गई और वो अपने देश वापस लौट आए। वो घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे और उन्हें रविवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे तीन टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में शामिल कर लिया गया।

ओलिवर ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की मीडिया विंग से कहा, ‘‘ये विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के खिलाफ मेरे करियर की सबसे बड़ी सीरीज होगी और ये रोमांचक चुनौती है। मुझे विराट कोहली को गेंदबाजी करनी होगी। ये मुश्किल होगा लेकिन यह रोमांचक भी होगा। शायद मैं विश्व क्रिकेट के शीर्ष चार बल्लेबाजों में से एक को गेंदबाजी करूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिये यह मौका होगा कि हम उन्हें बता सकें कि हम यहां प्रतिस्पर्धा करने के लिये। मेरे लिये पहला झटका देकर शुरूआत करना बहुत महत्वपूर्ण है। ’’

ओलिवर के 2019 में राष्ट्रीय टीम अचानक छोड़ने से हड़कंप मच गया था। ओलिवर का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका अपनी परिस्थितियों का फायदा उठा सकता है, हालांकि बाक्सिंग डे के दिन सुपरस्पोर्ट पार्क पर इस समय दिख रही घास नहीं होगी।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘हमें परिस्थितियों का फायदा उठाना होगा। यह सीम ले सकती है और उछाल भी ले सकती है। मैं मानता हूं कि कुछ घास काट दी जायेगी। बारिश की भी भविष्यवाणी है, यह तैयारियों के लिये आदर्श नहीं है।’’