This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IND vs SA: 'आप लोग जिंदा कैसे रहते हैं', दिल्ली की प्रचंड गर्मी पर तबरेज शम्सी का ट्वीट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज का आगाज 9 जून से दिल्ली में हो रहा है।
Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 7, 2022 6:32 PM IST

साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम 9 जून से भारत के खिलाफ 5 मैचों की T20I सीरीज का आगाज करेगी। सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेलाा जाएगा जहां पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। इसी गर्मी को लेकर साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने एक मजेदार ट्वीट किया है।
तबरेज शम्सी ने ट्विटर पर लिखा, बाहर कूल 42 डिग्री तापमान, बिल्कुल भी गर्मी नहीं। इस पर एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, “लाहौर में 43”, तो बाएं हाथ के स्पिनर ने जवाब दिया, “लोग इतनी गर्मी में कैसे जिंदा रहते हैं।”
पिछले कई दिनों से राजधानी दिल्ली में भयंकर गर्मी पड़ रही है और रोजाना पारा 40 डिग्री के पार जा रहा है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए दिल्ली में खेलना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। बता दें, दिल्ली में करीब 2 साल 8 महीने बाद पहला T20I मैच खेला जाएगा। इससे पहले आखिरी बार T20I मैच नवंबर 2019 में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया था।
Just a cool 42 degrees outside 🤯
..not hot at all lol #Delhi #India
— Tabraiz Shamsi (@shamsi90) June 6, 2022
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज का आगाज 9 जून से दिल्ली में हो रहा है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 जून को कटक, तीसरा मैच विशाखापत्तनम और चौथा मैच राजकोट में खेला जाएगा। वहीं, आखिरी मैच का आयोजन बेंगलुरु में होगा। इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20I वर्ल्ड की तैयारियों को देखते हुए दोनों ही टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम होगी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में भारत की ओर से विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह शिरकत नहीं करेंगे। तीनों खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
TRENDING NOW
दिल्ली में होने वाले सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के पास इतिहास रचने का मौका होगा। अगर टीम इंडिया केएल राहुल की कप्तानी में जीत हासिल करने में सफल हो जाती है तो वह लगातार 13 T20I मैच जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी। टीम इंडिया फिलहाल लगातार सबसे ज्यादा T20I मैच जीतने वाली टीमे- अफगानिस्तान और रोमानिया के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर है।