×

मोहम्मद सिराज ने निसंका के खिलाफ की स्लेजिंग, फिर श्रीलंकाई बल्लेबाज ने दिया तगड़ा जवाब

पाथुम निसंका ने भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच में अर्धशतक जड़ा. भारत के खिलाफ यह उनका तीसरा टी-20 अर्धशतक है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 27, 2024 10:04 PM IST

पल्लेकेले. भारत और श्रीलंका की टीम टी-20 सीरीज के पहले मैच में शनिवार को आमने-सामने हुई. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने जीत के लिए 214 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने विस्फोटक शुरुआत की. विकेट नहीं मिलने से निराश मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसंका के खिलाफ स्लेजिंग की, जिसका निसंका ने जोरदार जवाब दिया.

श्रीलंका की पारी के चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे. इस ओवर की चौथी बॉल को पथुम निसंका ने थर्ड मैन पर जोरदार छक्का जड़ा. वहीं पांचवीं बॉल पर सिराज ने वापसी की और गेंद को बीट कराया. इस गेंद को बीट कराने के बाद मोहम्मद सिराज निसंका से कुछ कहते नजर आए. हालांकि निसंका ने इसका रिप्लाई नहीं किया, मगर उन्होंने इसका जवाब बल्ले से दिया. निसंका ने ओवर की छठी बॉल जो ऑफ स्‍टंप के करीब बैक ऑफ गुड लेंथ बॉल थी, उसे डीप मिड विकेट पर पुल कर शानदार छक्का जड़ दिया. मोहम्मद सिराज इस गेंद को बस निहारते नजर आए.

पाथुम निसंका ने जड़ा अर्धशतक

पाथुम निसंका ने इस मैच में अर्धशतक जड़ा. टी-20 करियर का यह उनका 11वां और भारत के खिलाफ तीसरा अर्धशतक है.

TRENDING NOW

भारत ने 20 ओवर में बनाए 213 रन

श्रीलंका की टीम ने पहले टी-20 मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. शुभमन गिल (16 गेंद में 34 रन) और यशस्वी जायसवाल (21 गेंद में 40 रन) ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई. कप्तान सूर्य कुमार यादव ने अर्धशतक जड़ा और 26 गेंद में 58 रन की पारी खेली. उनके अलावा ऋषभ पंत ने 33 गेंद में 49 रन का योगदान दिया. भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 213 रन बनाए. श्रीलंका के लिए माथिशा पथिराना ने चार विकेट चटकाए.