This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
पहले मैच की कुलदीप यादव ने दूसरे ODI में निकाली भड़ास, 3 विकेट लेकर वर्ल्ड कप के लिए ठोका दावा
कुलदीप यादव ने चरिथ असलंका, कप्तान दसून शनाका और कुसल मेंडिस को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
Written by Vanson Soral
Last Updated on - January 12, 2023 5:04 PM IST

भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता में दूसरे वनडे मुकाबले में स्पिनर कुलदीप यादव ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है। कुलदीप ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 51 रन देकर 3 महत्वपूर्व विकेट अपने नाम किए। कुलदीप ने चरिथ असलंका, कप्तान दसून शनाका और कुसल मेंडिस को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में जब उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया था तो कई लोगों ने हैरानी जताई थी क्योंकि ये चाइनामैन गेंदबाज वापसी करने के बाद से बेहतरीन फॉर्म में हैं। दूसरे वनडे में कुलदीप ने चहल के विकल्प के तौर पर मौका मिलने पर ये बात साबित भी करके दिखा दी।
कुलदीप यादव जिस शानदार तरीके से हर मैच में विकेट निकाल रहे हैं, उसे देखते हुए इस साल होने वाले ICC वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में उनको हर हाल में शामिल किया जाना चाहिए।
आप ये आंकड़ा जानकर चौंक जाएंगे कि कुलदीप यादव के डेब्यू के बाद से वनडे में जिस गेंदबाज ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट निकाले हैं, वो कोई और नहीं बल्कि खुद कुलदीप यादव हैं। अपने डेब्यू के बाद से उन्होंने भारत के लिए 122 विकेट झटके हैं। इस मामलें में युजवेंद्र चहल भी चाइनामैन गेंदबाज से काफी पीछे हैं।
कुलदीप यादव के डेब्यू के बाद से भारत के लिए सर्वाधिक वनडे विकेट:
- 122 – कुलदीप यादव
- 113 – युजवेंद्र चहल
- 99 – जसप्रीत बुमराह
- 80 – भुवनेश्वर कुमार
- 66 – मोहम्मद शमी
पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने टीम इंडिया में कुलदीप यादव की अहमियत को लेकर बड़ा बयान दिया है। जाफर का कहना है कि बीच के ओवरों में विकेट लेने की काबिलियत के कारण कुलदीप यादव को हर मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए।
This wicket taking ability in the middle overs is exactly why I’d pick @imkuldeep18 in every Indian white ball XI. But unfortunately he’s the first one to sit out, and then only comes in as replacement if needed, yet performs well in limited chances he gets. #INDvSL
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 12, 2023
TRENDING NOW