×

IND vs SL: अनुभवी होने का कोई मतलब नहीं है IPL के कारण कॉन्फिडेंस में है टीम इंडिया: Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि हमारे कुछ खिलाड़ियों के पास भले इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव न हो लेकिन उनसे पास IPL का कॉन्फिडेंस है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 12, 2021 2:21 PM IST

श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया अपनी युवा टीम के साथ यहां पहुंची है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में 6 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट का कोई अनुभव नहीं है. लेकिन टीम के उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का मानना है कि यह कोई मसला नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ियों के पास आईपीएल में खेलने का कॉन्फिडेंस है और टीम पूरे आत्मविश्वास से भरी हुई है.

भारत की प्रमुख टीम इन दिनों कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ इंग्लैंड दौरे पर है. यह टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल चुकी है और 4 अगस्त से वहां इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज करेगी. इस बीच बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए युवा खिलाड़ियों का एक दल यहां भेजा है.

भारतीय टीम में देवदत्त पडिक्कल, चेतन सकारिया, नितीश राणा, कृष्णप्पा गौतम, रुतुराज गायकवाड़ और वरुण चक्रवर्ती ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं खेले हैं. इन सभी ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके दम पर उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह मिली.

भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) ने स्टार स्पोर्ट के एक कार्यक्रम में कहा, ‘हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्हें IPL का अनुभव है. वे भले ही युवा हैं लेकिन उनके पास IPL का अनुभव है. वे लंबे समय से टी20 में खेल रहे हैं और उन्होंने अपनी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है.’

31 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘यह टीम के लिए लाभदायक स्थिति है कि वे IPL से मिले आत्मविश्वास के साथ यहां खेलने के लिए उतरेंगे. वे युवा और प्रतिभाशाली हैं. टीम में अनुभवी खिलाड़ी भी हैं और यह अच्छा दौरा होगा.’

भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) ने कहा, ‘युवा खिलाड़ी जो अपने पहले दौरे पर आए हैं और जिन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके टीम में जगह बनाई है यदि वे यहां अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो इससे उनका मनोबल काफी बढ़ेगा.’

यह सीनियर तेज गेंदबाज पिछले साल के आईपीएल के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर हो गया था और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी नहीं जा पाया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में वापसी की.

भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) ने कहा, ‘जब मैं पूरी तरह फिट हो गया था तो घरेलू क्रिकेट चल रहा था. इसलिए मेरा ध्यान फिट रहने और वापसी करने पर था और इसके बाद मैंने मैचों के लिए तैयारियां शुरू कर दी.’

उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड सीरीज से पहले मैं घरेलू क्रिकेट में खेला. इससे मुझे जरूरी मैच अभ्यास का मौका मिला. घरेलू क्रिकेट खेलते हुए किसी को भी चीजों को हल्के से नहीं लेना चाहिए और यह मुझे भारत की तरफ से खेलने और फिट रहने के लिए प्रेरित करता है.’

TRENDING NOW

(इनपुट : भाषा)