×

SL vs IND: दूसरे वनडे में क्या होगी भारत की प्लेइंग 11, फ्री में कहां देख पाएंगे मुकाबला, जानिए सबकुछ

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम प्लेइंग 11 में बदलाव के साथ उतर सकती है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 3, 2024 4:23 PM IST

कोलंबो. भारतीय टीम का प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में कुछ खास नहीं रहा. खासतौर पर बल्लेबाजी में भारतीय टीम श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आई थी. भारतीय बल्लेबाज पहले वनडे में श्रीलंका द्वारा मिले 231 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए और पूरी टीम श्रीलंका के स्कोर के बराबर 230 रन बनाकर ही सिमट गई. भारतीय बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से यह मुकाबला टाई रहा.

अब भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा मुकाबला 4 अगस्त रविवार को खेला जाएगा. पहले मुकाबले से सबक लेकर भारतीय टीम दूसरे मैच में कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है. ऐसे में आज हम आपको दूसरे मुकाबले में भारत की संभावित प्लेइंग 11 और इस फ्री में देखने की पूरी जानकारी देंगे.

प्लेइंग 11 में होंगे बदलाव

भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में एक बदलाव के साथ उतर सकती है. रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में रियान पराग की एंट्री करवा सकते हैं. रियान पराग को वाशिंगटन सुंदर की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. वाशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन पहले वनडे में कुछ खास नहीं रहा था. उन्होंने मैच में 9 ओवर डाले थे. जिसमें सुंदर ने 46 रन खर्च करते हुए सिर्फ 1 विकेट अपने नाम किए. सुंदर को बल्लेबाजी में भी खुद को साबित करने का अच्छा मौका मिला था. लेकिन वह सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए.

वाशिंगटन सुंदर के इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें दूसरे मैच से बाहर किया जा सकता है. दरअसल, रियान पराग टीम को बल्लेबाजी में काफी मजबूती प्रदान कर सकते हैं. पराग बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कमाल कर सकते हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में खुद को बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन कर सबको बता दिया था कि मौका मिलने पर वह कमाल कर सकते हैं.

कहां होगा लाइव प्रसारण ?

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क के टीवी चैनल पर किया जाने वाला है. फैंस टीवी पर मुकाबले का सीधा प्रसारण अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं. सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स 1 (इंग्लिश), सोनी स्पोर्ट्स 3 (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स 4 (तमिल) और सोनी स्पोर्ट्स 5 (तेलुगु) पर किया जाएगा. टीवी के अलावा फैंस सोनी लिव एप और वेबसाइट पर भी लाइव मैच का मजा उठा सकते हैं. हालांकि सोनी पर मुकाबले देखने के लिए आपके पास इसका सब्सक्रिप्शन होना चाहिए.

फ्री में कैसे देख पाएंगे मुकाबला ?

फैंस अगर फ्री में वनडे सीरीज का मुकाबला देखना चाहते हैं तो उनके पास जियो का नंबर होना चाहिए. जियो यूजर काफी आसानी से फ्री में मैच देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें प्ले या ऐप स्टोर से जियो टीवी ऐप डाउनलोड करना होगा. जियो टीवी डाउनलोड कर उन्हें उसपर रजिस्ट्रेशन करना होगा. जैसे ही रजिस्ट्रेशन पूरा होगा आपके सामने टीवी चैनल की एक पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी. इस लिस्ट में आपको सोनी नेटवर्क के उन चैनल पर जाना है जिसपर मैच का सीधा प्रसारण किया जाना है. इस तरह से आप फ्री में बिना पैसे खर्च किए वनडे सीरीज के मुकाबले देख पाएंगे.

TRENDING NOW

दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, रियान पराग, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.