This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
VIDEO: 'नहीं यार, छोड़ो भाई', आपका कप्तान रोहित शर्मा बोल रहा हूं..
T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जिताने के बाद रोहित शर्मा वनडे सीरीज के जरिए एक्शन में लौटने के लिए तैयार हैं. रोहित 3 मैचों की वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - August 2, 2024 1:29 PM IST

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक्शन में होंगे. भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का 2 अगस्त से कोलंबो में आगाज हो रहा है. T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा का ये पहला इंटरनेशनल मैच होगा. टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताने के बाद रोहित ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. हालांकि अब भी वह वनडे और टेस्ट भारतीय टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे.
रोहित ने भले ही T20I क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो लेकिन अब भी वह पिछले महीने मिली खिताबी जीत का आनंद ले रहे हैं. रोहित कोलंबो में पहले वनडे से वीडियो में अपनी दिल की बात फैंस के साथ शेयर की. बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में रोहित ने बताया कि पिछला महीना उनके लिए बहुत शानदार रहा और भारतीय टीम के कप्तान के रूप में ट्रॉफी जीतने के बाद वह सातवें आसमान पर हैं. रोहित ने T20 में वापसी को लेकर भी मजाक किया, लेकिन जल्द ही उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि उन्होंने इस प्रारूप में अपना भरपूर समय बिताया है और अब उनका ध्यान वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर है.
पिछला महीना शानदार बीता
उन्होंने कहा, “वाह, क्या महीना था. मजा ही आ गया. यादों की बाढ़ सी आ गई. ऐसा मोमेंट जो जिंदगी भर हमारे साथ रहेगा. T20 क्रिकेट के लिए किसी भी समय पैड बांध सकता हूं (हंसते हुए). नहीं यार, छोड़ो भाई. मैंने अपना टाइम जी लिया. मैंने पूरा लुत्फ उठाया. अब आगे बढ़ने का समय हैं.”
𝙏𝙝𝙞𝙨 𝙞𝙨 𝙮𝙤𝙪𝙧 𝘾𝙖𝙥𝙩𝙖𝙞𝙣 𝙍𝙤𝙝𝙞𝙩 𝙎𝙝𝙖𝙧𝙢𝙖 𝙨𝙥𝙚𝙖𝙠𝙞𝙣𝙜!🎙️ 🫡#TeamIndia | #SLvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/jPIAwcBrU4
— BCCI (@BCCI) August 2, 2024TRENDING NOW
कप्तान ने आगे कहा, “मैदान पर वापसी का समय है और नए आगाज का भी. नए कोच के साथ एक नया आगाज. हमें एक बार फिर उसी एनर्जी और पैशन के साथ मैदान पर वापसी करनी है. टीम इंडिया नए चेहरों के साथ एक बार फिर मैदान में एंट्री लेने के लिए तैयार है. ये नई टीम इंडिया है और ये आपका कप्तान रोहित शर्मा बोल रहा है.”