×

LIVE BLOG

IND VS USA T20 WC 2024: टीम इंडिया ने सुपर-8 में बनाई जगह, अमेरिका को सात विकेट से हराया

India vs United States: अमेरिका ने भारत के सामने जीत के लिए 111 रन का लक्ष्य रखा था, भारतीय टीम ने 18.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

Arshdeep singh
(Image credit-ICC)

India vs United States T20 World Cup 2024: टी-20 विश्व कप 2024 के 25वें मैच में भारत ने अमेरिका को सात विकेट से हराकर सुपर-8 में जगह बना ली है. बुधवार को खेले गए मैच में अमेरिका ने भारत के सामने जीत के लिए 111 रन का लक्ष्य रखा था, भारतीय टीम ने 18.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप में जीत की हैट्रिक भी लगाई है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

संयुक्त राज्य अमेरिका (प्लेइंग इलेवन): स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर, एंड्रीज गौस (विकेट कीपर), आरोन जोन्स (कप्तान), नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान

टीम इंडिया ने सुपर-8 में बनाई जगह, अमेरिका को सात विकेट से हराया

टीम इंडिया ने सुपर-8 में बनाई जगह, अमेरिका को सात विकेट से हराया.  भारत ने 111 रन के लक्ष्य को 18.2 ओवर में हासिल कर लिया. सूर्य कुमार यादव 50 रन और शिवम दुबे 31 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों बल्लेबाजों के बीच 72 रन की नाबाद साझेदारी हुई.

सूर्य कुमार यादव का अर्धशतक

सूर्य कुमार यादव का अर्धशतक, उन्होंने 49 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.

15 ओवर में भारत का स्कोर-76/3, सूर्य कुमार- शिवम दुूबे क्रीज पर मौजूद

15 ओवर का खेल पूरा हुआ. भारत ने तीन विकेट पर 76 रन बनाए हैं. सूर्य कुमार यादव 29 रन और शिवम दुबे 23 रन बनाकर नाबाद हैं.

10 ओवर में भारत का स्कोर- 47/3

10 ओवर का खेल पूरा हुआ. भारत ने तीन विकेट पर 47 रन बनाए हैं. सूर्य कुमार यादव 20 रन और शिवम दुबे 03 रन बनाकर नाबाद हैं.

भारत का तीसरा विकेट गिरा, ऋषभ पंत आउट

भारत का तीसरा विकेट गिरा, ऋषभ पंत 18 रन की पारी खेलकर आउट. अली खान को मिली सफलता. 39 रन के स्कोर पर भारत के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.

भारत का दूसरा विकेट गिरा, रोहित शर्मा आउट

भारत का दूसरा विकेट गिरा, रोहित शर्मा तीन रन की पारी खेलकर आउट. नेत्रवलकर को दूसरी सफलता मिली है. 2.2 ओवर में 10 रन के स्कोर पर भारत ने दोनों ओपनर्स का विकेट गंवा दिया है.

विराट कोहली खाता भी नहीं खोल सके

भारत को लगा बड़ा झटका, पारी की दूसरी बॉल पर विराट कोहली आउट. कोहली खाता भी नहीं खोल सके. नेत्रवलकर ने कोहली को पवेलियन भेजा.

अमेरिका ने भारत को दिया 111 का लक्ष्य

अमेरिका ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 110 रन बनाए. 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर जसदीप सिंह (02) रन आउट हुए, भारत के सामने जीत के लिए 111 रन का लक्ष्य है.

अमेरिका का सातवां विकेट गिरा, अर्शदीप को चौथी सफलता

अमेरिका का सातवां विकेट गिरा, हरमीत सिंह 10 रन बनाकर आउट, अर्शदीप सिंह को मिली चौथी सफलता.

अमेरिका का छठा विकेट गिरा, कोरी एंडरसन आउट

96 रन के स्कोर पर अमेरिका का छठा विकेट गिरा, कोरी एंडरसन आउट, कोरी एंडरसन ने 15 रन की पारी खेली. हार्दिक पांड्या को मिली दूसरी सफलता. 17 ओवर में अमेरिका का स्कोर- 96/6.

अमेरिका का पांचवां विकेट गिरा, नीतीश कुमार आउट

अमेरिका का पांचवां विकेट गिरा, नीतीश कुमार आउट, अर्शदीप सिंह की गेंद पर मोहम्मद सिराज ने लपका शानदार कैच. अर्शदीप सिंह को मिली तीसरी सफलता, नीतीश कुमार ने 27 रन की पारी खेली. 15 ओवर में अमेरिका का स्कोर-81/5

अमेरिका का चौथा विकेट गिरा, अक्षर पटेल ने स्टीवन टेलर को भेजा पवेलियन

अमेरिका का चौथा विकेट गिरा, अक्षर पटेल ने स्टीवन टेलर को भेजा पवेलियन, स्टीवन टेलर ने 24 रन की पारी खेली. 56 रन के स्कोर पर अमेरिका के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.

10 ओवर में अमेरिका का स्कोर- 42/3

10 ओवर का खेल पूरा हुआ. अमेरिका ने तीन विकेट पर 42 रन बनाए हैं. स्टीवन टेलर 14 रन और नीतीश कुमार 09 रन बनाकर नाबाद हैं.

अमेरिका का तीसरा विकेट गिरा, आरोन जोंस आउट

हार्दिक पांड्या ने दिलाई भारत को सफलता. आरोन जोंस (11 रन) का किया शिकार. बाउंसर गेंद जो ऑफ स्टंप के बाहर थी, जोंस इस गेंद को पुल करने गए, मगर नियंत्रण में नहीं थे, गेंद बाहरी किनारा लेकर फाइन लेग की ओर और सिराज ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की. 7.2 ओवर में 25 रन के स्कोर पर अमेरिका ने तीन विकेट गंवा दिए हैं.

टी20 विश्वकप में भारत के खिलाफ पावरप्ले में सबसे कम स्कोर

18/2 – यूएसए, न्यूयॉर्क, 2024*
24/0 – वेस्टइंडीज, मीरपुर, 2014
24/3 – दक्षिण अफ्रीका, पर्थ, 2022
26/2 – आयरलैंड, न्यूयॉर्क, 2024

यह टी20 इंटरनेशनल मैच में यूएसए का सबसे कम पावरप्ले स्कोर भी है

पावरप्ले खत्म, छह ओवर में अमेरिका का स्कोर- 18/2

पावरप्ले खत्म, छह ओवर में अमेरिका ने दो विकेट पर 18 रन बनाए हैं. पावरप्ले में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा है. आरोन जोंस 10 रन और स्टीवन टेलर 05 रन बनाकर नाबाद हैं.

टी20 विश्व कप मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाज

मशरफे मुर्तजा (BAN) बनाम AFG, 2014
शापूर जादरान (AFG) बनाम HK, 2014
रूबेन ट्रम्पलमैन (NAM) बनाम SCO, 2021
रूबेन ट्रम्पलमैन (NAM) बनाम OMAN, 2024
अर्शदीप सिंह (IND) बनाम USA, 2024*

अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में चटकाए दो विकेट

अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में चटकाए दो विकेट, ओवर की आखिरी बॉल पर एंड्रयू गौस (02) का किया शिकार. हार्दिक पांड्या ने लपका कैच. पहले ओवर में अमेरिका का स्कोर- 3/2.

अमेरिका ने पहली ही बॉल पर विकेट गंवाया, अर्शदीप सिंह को मिली सफलता

अमेरिका ने पहली ही बॉल पर विकेट गंवाया, शयान जहांगीर खाता भी नहीं खोल सके. अर्शदीप सिंह ने ओवर की पहली बॉल पर भारत को सफलता दिलाई है.

अमेरिका के ओपनर्स क्रीज पर उतरे

अमेरिका के ओपनर्स क्रीज पर उतरे, भारत के लिए अर्शदीप सिंह गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग- 11

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

संयुक्त राज्य अमेरिका (प्लेइंग इलेवन): स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर, एंड्रीज गौस (विकेट कीपर), आरोन जोन्स (कप्तान), नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान

भारत का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अमेरिका की टीम की कप्तानी मोनांक पटेल की जगह आरोन जोंस कर रहे हैं.

टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत और अमेरिका की टक्कर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारतीय टीम का मुकाबला मेजबान अमेरिका से होगा. अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर टीम इंडिया जबर्दस्त फॉर्म में है. भारत ने पहले मैच में आयरलैंड को हराया और इसके बाद पाकिस्तान को मात देकर अपनी लय जारी रखी. वहीं दूसरी ओर अमेरिका ने भी अपने दोनों मैच जीते हैं. पहले मुकाबले में उसने कनाडा को शिकस्त दी और इसके बाद पाकिस्तान को हराकर सबको हैरान कर दिया. दोनों टीमों के बीच रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है.

trending this week