×

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में भारत के 1000वें मैच में कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Feb 04, 2022, 04:04 PM (IST)
Edited: Feb 04, 2022, 04:04 PM (IST)

भारत के नए सीमित ओवर फॉर्मेट कप्तान रोहित शर्मा रविवार को वेस्टइंडीज के पहले मुकाबले के साथ स्थाई वनडे कप्तान के तौर पर अपना कार्यकाल शुरू कर रहे हैं। साथ ही इस मैच के साथ रोहित भारतीय टीम के 1,000वें वनडे मैच में कप्तानी करने का कीर्तिमान भी हासिल करेंगे।

अहमदाबाद में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज कोरोनावायरस महामारी के कारण बंद दरवाजों के पीछे खेली जाएगी। शुक्रवार को भारत में वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा 500,000 के पार हो गया, हालांकि हाल के दिनों में मौजूदा ओमिक्रॉन वेरियंट की संक्रमण दर धीमी हो गई है।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्पोर्टस्टार से बातचीत में कहा, “मैं 500वें वनडे में भारत का कप्तान था (जो कि चेस्टर-ले-स्ट्रीट में इंग्लैंड के खिलाफ 2002 का खेला गया था) ये भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ा पल है, लेकिन दुर्भाग्य से, ये मैच बिना भीड़ के खेला जाएगा।”

शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और रुतुराज गायकवाड़ समेत चार खिलाड़ियों के कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है और वो कप्तान रोहित के साथ ओपनिंग के लिए उम्मीदवार होंगे, हालांकि उप-कप्तान केएल राहुल के खेलने की संभावना बनी हुई है।

TRENDING NOW

34 साल के रोहित, जिन्होंने विराट कोहली से टी20 और फिर वनडे कप्तानी संभाली थी, को हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से से भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर कर दिया गया था। जहां भारत टेस्ट और वनडे, दोनों सीरीज हार गया।