×

एंटीगा टेस्‍ट के तीसरे दिन काली पट्टी बांधकर उतरी टीम इंडिया, ये है वजह

मैच में भारत को पहली पारी के आधार पर 75 रन की बढ़त मिली।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - August 25, 2019 1:38 AM IST

 भारतीय क्रिकेट टीम ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और अनुभवी क्रिकेट प्रशासक अरूण जेटली के प्रति सम्मान दर्शाते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान मैच के तीसरे दिन हाथों पर काली पट्टी लगायी।

पढ़ें:- KPL 2019: कृष्‍णप्‍पा गौतम 39 गेंद पर जड़ा शतक, साथ ही मैच में झटके 8 विकेट

जेटली का शनिवार सुबह बीमारी के चलते निधन हो गया था। भाजपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री जेटली का शनिवार को एम्स में निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। वह दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रहे और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रभावशाली अधिकारियों में शुमार रहे।

पढ़ें:- किंग्स इलेवन पंजाब टीम से बाहर हो सकते हैं रविचंद्रन अश्वि

TRENDING NOW

लंच से पहले भारत ने वेस्‍टइंडीज को 222 रन पर ऑलआउट कर पहली पारी के आधार पर 75 रन की बढ़त हासिल की थी। हालांकि दूसरे सेशन में भारत ने भी अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं। भारत का स्‍कोर 95/3 है।