×

तेज गेंदबाज शिखा पांडे टीम इंडिया से बाहर, वनडे टीम में शेफाली को जगह नहीं

7 मार्च से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज में शिखा पांडे को मौका नहीं मिला है, जबकि शेफाली को भी वनडे सीरीज से बाहर रखा गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Arun Kumar
Last Published on - February 27, 2021 6:26 PM IST

भारतीय महिला टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे और टी20i सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिला है. भारतीय महिला टीम की चयन समिति ने 7 मार्च से शुरू हो रही इन दो सीरीज के लिए शनिवार को टीम का ऐलान किया. मिताली राज वनडे, जबकि हरमनप्रीत कौर टी20i की कप्तान होंगी. शिखा के अलावा युवा ओपनर शेफाली वर्मा को भी वनडे सीरीज में जगह नहीं मिली है.

पिछले साल महिला टी20 वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी करने वाली शेफाली को 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘यह जानना दिलचस्प होगा कि शीर्ष क्रम पर धीमी बल्लेबाजी करने के लिए जानी जाने वाली कप्तान मिताली राज खुद शेफाली को टीम में चाहती थी या नहीं.’

उन्होंने कहा, ‘शेफाली की गैरमौजूदगी में भारत को बड़े शॉट लगाने वाले खिलाड़ियों की कमी खलेगी.’ चयनकर्ताओं ने पिछले सत्र के अलावा बांग्लादेश के खिलाफ भारत A और भारत B की सीरीज के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए टीम का चयन किया है, जिसमें कई नए चेहरों को मौका मिला है. नियमित विकेटकीपर सुषमा वर्मा दोनों टीमों का हिस्सा हैं, जबकि वनडे टीम में श्वेता वर्मा और टी20 अंतरराष्ट्रीय में नुजहत परवीन दूसरे विकेटकीपर की भूमिका में हैं. श्वेता को पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है.

चयनकर्ता शिखा की जगह तेज गेंदबाजी में बेंच स्ट्रेंथ को परखना करना चाहते थे, जिसमें दाएं हाथ की मध्यम तेज गेंदबाज सी प्रत्युषा और मोनिका पटेल को दोनों टीम में शामिल किया गया था. युवा तेज गेंदबाज सिमरन दिल बहादुर टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं.

बाएं हाथ की स्पिनर यास्तिका भाटिया को 50 ओवरों की टीम में एकता बिष्ट की जगह मौका मिला है, जबकि लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रही बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के सभी मैचों को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा.

वनडे सीरीज के भारतीय महिला टीम: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, पूनम राउत, प्रिया पुनिया, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), डी. हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), श्वेता वर्मा (विकेटकीपर), राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी. प्रत्यूषा, मोनिका पटेल

TRENDING NOW

टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), नुजहत परवीन (विकेटकीपर), आयुषी सोनी, अरुण लाल , राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी. प्रत्युषा, सिमरन दिल बहादुर।