×

इंडिया ए और ऑस्‍ट्रेलिया ए के बीच अब इस जगह खेला जाएगा मैच

इस महीने ऐसा दूसरी बार हुआ है जब मैचों को बंगलौर शिफ्ट किया गया है।

Bengaluru's M Chinnaswamy stadium will reportedly host the first game from September 2-5. @Getty Images

आंध्रप्रदेश में बारिश के मद्देनजर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडिया ए और ऑस्‍ट्रेलिया ए के बीच खेले जाने वाले दो 4 दिवसीय मुकाबले को बैंगलोर और अलूर में शिफ्ट कने का फैसला किया है।

इंडिया ए को ऑस्‍ट्रेलिया ए के साथ विशाखापत्‍तनम में मैच खेलना था। वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक कर्नाटक स्‍टेट क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) बीसीसीआई के इस फैसले पर सहमत हो गया है। ये मैच बंगलौर के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम और अलूर में खेले जाएंगे।

इंडिया ए अपना पहला चार दिवसीय मैच ऑस्‍ट्रेलिया ए के खिलाफ 2 से 5 सितंबर तक खेलेगा जबकि दूसरा मैच 8 से 11 सितंबर के बीच खेला जाएगा।

इस महीने ऐसा दूसरी बार हुआ है जब मैचों को बंगलौर शिफ्ट किया गया है। बीसीसीआई ने ‘बारिश की आशंका’ के कारण साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाले भारत ए के चार दिवसीय मैच को बेलगाम से बंगलौर स्थानांतरित कर दिया था। बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा था , ‘बीसीसीआई केएससीए (कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ) के साथ मिलकर सहमति पर पहुंचा है कि शुरुआत में बेलगाम में होने वाला मैच अब बारिश की आशंका के कारण बैंगलोर में होगा।’

trending this week