×

भारत ए ने नेशनल परफॉरमेंस स्क्वाड को 6 विकेट से हराया

केदार जाधव ने खेली 93 रनों की मैच जिताऊ पारी तो श्रेयस अय्यर ने 62 रनों की पारी खेल कर दिया जीत में योगदान

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 27, 2016 5:59 PM IST

केदार जाधव ने 93 रनों की शानदार पारी खेलकर इंडिया ए को जीत दिलाई © AFP
केदार जाधव ने 93 रनों की शानदार पारी खेलकर इंडिया ए को जीत दिलाई © AFP

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे क्वाड्रेंग्यूलर ए टीम वनडे सीरीज के नौवें मुकाबले में भारत ए ने नेशनल परफॉर्मेंस स्क्वाड को 6 विकेट से हरा दिया है। भारत ए की इस जीत के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज केदार जाधव और श्रेयस अय्यर। जाधव ने 83 गेंदों पर नाबाद 93 रन बनाए तो अय्यर ने 62 रनों की शानदार पारी खेल कर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नेशनल परफॉर्मेंस स्क्वाड द्वारा दिए गए 208 रनों के लक्ष्य को भारतीय बल्लेबाजों ने 70 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। 93 रनों की मैच जीताऊ पारी खेलने वाले केदार जाधव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले भारत ए के कप्तान मनीष पांडे ने टॉस जीत कर नेशनल परफॉर्मेंस स्क्वाड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। उनकी शुरूआत खराब रही और टीम ने अपना पहला विकेट शून्य के स्कोर पर ही खो दिया। इसके बाद मैन रेनशॉ और सैम हार्पर ने पारी को आगे बढ़ाया और टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। 76 रनों की साझेदारी निभाने के बाद रैनशॉ(31) जयंत यादव के शिकार बने। इसके कुछ देर बाद अय्यर ने हार्पर(72) को भी पवेलियन भेज दिया। इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे, हालांकि क्लिंट हिन्चलीफ ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने 43 रनों की पारी खेली। नेशनल परफॉर्मेंस स्क्वावड पूरे 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 207 रन ही बना सकी। भारत ए की ओर से वरून अरोन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

TRENDING NOW

208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही। एक समय भारतीय टीम 50 रनों के भीतर ही 3 विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर और जाधव ने मोर्चा संभाला। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया। 176 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका अय्यर(62) के रूप में लगा। तब तक भारतीय टीम जीत के बहुत नजदीक पहुंच चुकी थी। जाधव और हार्दिक पांड्या ने बाकि बचे रन बनाकर जीत की औपचारिकता पूरी की। जाधव ने 93 रनों की अपनी पारी में 10 चौके जमाए।