×

भारत ए और बांग्लादेश के बीच खेला गया अभ्यास मैच बराबरी पर समाप्त हुआ

प्रियांक पांचाल, श्रेयस अइयर और विजय शंकर ने जमाए शतक, ठोकी भारतीय टीम में शामिल होने की दावेदारी

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - February 6, 2017 6:23 PM IST

श्रेयस अइयर ने शानदार शतक ठोका © PTI (File Photo)
श्रेयस अइयर ने शानदार शतक ठोका © PTI (File Photo)

बेहतरीन फार्म में चल रहे गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल, मुंबई के श्रेयस अय्यर और तमिलनाडु के मध्यक्रम के बल्लेबाज विजय शंकर ने बांग्लादेश के खिलाफ बराबरी पर खत्म हुए मुकाबले में भारत ‘ए’ की तरफ से शतक लगाकर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए अपनी दावेदारी पेश की। पांचाल (103) और अय्यर (100) शतक पूरा करने के बाद रिटायर्ड आउट हो गए। जबकि विजय शंकर ने नाबाद 103 रन बनाए जिससे भारत ए ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 461 रन बनाकर समाप्त घोषित की।

अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 224 रन बनाकर समाप्त घोषित करने वाले बांग्लादेश ने मैच समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 73 रन बना लिए थे। बांग्लादेश को नौ फरवरी से हैदराबाद में भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है लेकिन उसके गेंदबाजों के लिए आज का अनुभव अच्छा नहीं रहा। भारत ए ने सुबह एक विकेट पर 91 रन से आगे खेलना शुरू किया। पांचाल ने 40 रन और अय्यर ने 29 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाकर बांग्लादेश के गेंदबाजों पर मनमाफिक शाट लगाए। अय्यर ने अपेक्षाकृत अधिक तेजी दिखाई तथा 92 गेंदों पर 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा करने के बाद वह रिटायर्ड आउट हो गए। पांचाल और अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 159 रन जोड़े। इस सत्र में 11 मैचों में पांच शतकों की मदद से 1413 रन बनाने वाले 26 वर्षीय बल्लेबाज पांचाल ने अपनी शानदार फार्म जारी रखी। उन्होंने अपनी दृढ़ता भरी बल्लेबाजी से फिर से प्रभावित किया तथा रिटायर्ड आउट होने से पहली अपनी पारी में 141 गेंदें खेली तथा 11 चौके और एक छक्का लगाया।

TRENDING NOW

शंकर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और केवल 81 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। उन्होंने सैनी के साथ आठवें विकेट के लिए 115 रन जोड़े। सैनी ने अपनी 81 गेंद की पारी में आठ चौके लगाए। भारत ए के कप्तान अभिनव मुकुंद ने शंकर का शतक पूरा होने के बाद पारी समाप्त करने की घोषणा की। उस समय दूसरे छोर पर जयंत यादव छह रन पर खेल रहे थे। बांग्लादेश की तरफ से मध्यम गति के गेंदबाजों शुभाशीष राय और ताइजुल इस्लाम ने तीन-तीन विकेट लिए। बांग्लादेश के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के पास टेस्ट मैच से पूर्व कुछ अभ्यास का मौका था। उन्हें 15 ओवर खेलने को मिले जिसका आकषर्ण चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के दो ओवर रहे। उन्होंने अपने पहले ओवर में ही लगातार गेंदों पर सौम्या सरकार (25) और मोमिनुल हक (शून्य) को आउट किया। तमीम इकबाल 42 रन बनाकर नाबाद रहे।