×

इंग्‍लैंड में पृथ्‍वी ने फिर लगाया अर्धशतक, भारत अब भी 279 रन पीछे

इंडिया ए की तरफ से अजिंक्‍य रहाणे, मुरली विजय जैसे खिलाड़ी खेल रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - July 17, 2018 11:44 PM IST

इंग्‍लैंड की धरती पर इंडिया ए और इंग्‍लैंड लॉयन्‍स के बीच खेले जा रहे अनौपचारिक मैच में एक बार फिर पृथ्‍वी शॉ का बल्‍ला चला। पृथ्‍वी सलामी बल्‍लेबाजी के लिए मुरली विजय के साथ खेलने उतरे। विजय इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन पृथ्‍वी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। पृथ्‍वी ने आठ चौकों की मदद से 82 गेंद पर 62 रन बनाए। वो 26वें ओवर में सैम कुर्रन की गेंद पर मिलान के हाथों कैच आउट हुए।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-under-19-vs-sri-lanka-under-19-21-out-of-22-players-debut-in-first-test-727094″][/link-to-post]

दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक भारत ने 144 रन बना लिए हैं। हालांकि 44 रन तक पहुंचते-पहुंचते भारत ने अपने चार विकेट गंवा दिए। मयंक अग्रवाल दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए। कप्‍तान करुण नायर भी छह गेंद पर चार रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल अजिंक्‍य रहाणे 26(85) और रिषभ पंत 37(57) मैदान पर मौजूद हैं। दिन का खेल खत्‍म होने तक दोनों के बीच 51 रन की साझेदारी हो चुकी है।

भारतीय टीम इस वक्‍त इंग्‍लैंड लॉयन्‍स के 423 रन के स्‍कोर का पीछा कर रही है। भारत इंग्‍लैंड के स्‍कोर से अभी भी 279 रन पीछे है। इंग्‍लैंड लॉयन्‍स के लिए इससे पहले एलिस्‍ट कुक ने 268 गेंदों पर 180 रन की पारी खेली थी।

TRENDING NOW

अजिंक्‍य रहाणे और मुरली विजय एक अगस्‍त से शुरू हो रही भारत-इंग्‍लैंड टेस्‍ट सीरीज का हिस्‍सा होंगे। दोनों देशों के बीच पांच टेस्‍ट मैच खेले जाने हैं। इंग्‍लैंड की तरफ से एलिस्‍ट कुक सहित छह सीनियर टीम के खिलाड़ी इंग्‍लैंड लॉयन्‍स की तरफ से खेल रहे हैं।