×

मैंने ऐसा क्‍या गलत किया जो इंडिया ए टीम से बाहर कर दिया गया: जलज सक्‍सेना

शानदार फॉर्म में चल रहे जलज सक्‍सेना को श्रीलंका ए और इंग्‍लैंड लायन्‍स के खिलाफ टीम से बाहर का रास्‍ता दिखाया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 15, 2019 2:19 PM IST

वेस्‍टइंडीज ए और श्रीलंका ए के खिलाफ आगामी द्विपक्षीय सीरीज को देखते हुए मंगलवार को इंडिया ए टीम का ऐलान किया गया। टीम में लंबे अंतराल के बाद रिद्धिमान साहा की वापसी हुई है। हालांकि शानदार फॉर्म केे बावजूद मध्‍य प्रदेश के बल्‍लेबाज जलज सक्‍सेना जगह नहीं बना पाए। जलज ने टीम सिलेक्‍शन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैंने ऐसा क्‍या बुरा किया था जिसके कारण मुझे टीम से बाहर निकाला दिया गया।

मूल रूप से मध्‍य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले जलज सक्‍सेना रणजी ट्रॉफी 2018-19 सीजन में केरल की तरफ से खेले थे। इस दौरान उनका प्रदर्शन शानदार रहा। बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में जलज के अच्‍छे प्रदर्शन के दम पर ही केरल की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची। आईपीएल में जलज दिल्‍ली फ्रेंचाइजी का हिस्‍सा थे। हालांकि उन्‍हें एक भी मैच में प्‍लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई।

इंडिया ए टीम की घोषणा होने के बाद जलज इसपर अपनी प्रतिक्रिया देने से रोक नहीं पाए। उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा, “ऐसा मैंने बहुत बुरा क्‍या कर दिया था जिसके लिए मैं इसका हकदार था ?”

जलज ने रणजी ट्रॉफी में आंद्र प्रदेश और बंगाल के खिलाफ शतक जड़ा था। एक मैच में 133 और दूसरे मैच में उन्‍होंने 143 रन बनाए। आंद्र प्रदेशके खिलाफ एक पारी में आठ विकेट निकाल जलज ने सभी का ध्‍यान अपनी ओर खींचा। शानदार प्रदर्शन के दम पर ही उन्‍हें इंग्‍लैंड लॉयन्‍स के भारत दौरे के दौरान जनवरी 2019 में इंडिया ए टीम में जगह दी गई।

TRENDING NOW

इस सीरीज में भी जलज सक्‍सेना का प्रदर्शन लाजवाब रहा। गेंदबाजी में उन्‍होंने दो मैचों की चार पारियों में सात विकेट निकाले और वो नवदीप सैनी (9) के बाद सर्वाधिक विकेट निकालने के मामले में दूसरे स्‍थान पर रहे। बल्‍लेबाजी की बात की जाए तो उन्‍हें दो बार बैट पकड़ने का मौका मिला। उन्‍होंने कुल 29 रन बनाए, जिसमें 28 रन की नाबाद पारी भी शामिल है। ऐसे में सवाल उठते हैं कि शानदार प्रदर्शन कर रहे जलज को किस आधार पर इंडिया ए टीम से बाहर किया गया।