×

NZ में इंडिया ए के लिए बल्‍लेबाजी करते नजर आएंगे पृथ्‍वी शॉ, पास किया यो-यो टेस्‍ट

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में पृथ्‍वी शॉ के बतौर वैकल्पिक सलामी बल्‍लेबाज शामिल किए जाने की भी संभावना है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 15, 2020 9:00 AM IST

भारतीय टेस्‍ट टीम में सलामी बल्‍लेबाज की भूमिका निभा चुके युवा पृथ्वी शॉ के लिए मंगलवार को एक अच्‍छी खबर आई. इंडिया ए के न्यूजीलैंड दौरे से पहले पृथ्‍वी ने यो-यो टेस्‍ट पास कर लिया है. पृथ्‍वी ने राष्‍ट्रीय क्रिकेट अकादमी में यो-यो टेस्‍ट दिया था.

पृथ्‍वी को रणजी ट्रॉफी 2019-20 के मुकाबले के दौरान मुंबई के लिए खेलते हुए कंधे में चोट लगी थी. इस चोट के चलते आशंका जताई जा रही थी कि इंडिया ए के दौरे से उनका नाम हटाना पड़ सकता है. पृथ्‍वी ने न सिर्फ इस चोट से जल्‍द से जल्‍द रिकवरी की बल्कि वो अनिवार्य यो-यो टेस्‍ट को पास करने में भी सफल रहे.

पढ़ें:- IND vs AUS Mumbai ODI : टीम इंडिया की घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक हार के 5 कारण

टाइम्‍स ऑफ इंडिया ने एक सूत्र के हवाले से लिखा, “पृत्‍वी शॉ ने मंगलवार सुबह राष्‍ट्रीय क्रिकेट अकादमी में यो-यो टेस्‍ट दिया था, जिसे वो पास कर गए हैं. इंडिया ए की टीम पहले ही न्‍यूजीलैंड जा चुकी है. 16 या 17 जनवरी को वो न्‍यूजीलैंड के लिए फ्लाइट पकड़ सकते हैं.”

पृथ्‍वी शॉ ने सितंबर 2018 में वेस्‍टइंडीज के भारत दौरे के दौरान टीम इंडिया के लिए टेस्‍ट डेब्‍यू किया था. इस टूर्नामेंट के दौरान वो मैन ऑफ द मैच बने थे. इसके बाद से ही वो दोबारा भारतीय टीम के लिए नहीं खेल पाए हैं.

पढ़ें:- ो बवॉर्नर-फिंच के नाबाद शतकों से ऑस्ट्रेलिया की भारत भारत पर रिकॉर्ड जीत 

TRENDING NOW

2018 में पृथ्‍वी शॉ ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होकर वापस देश लौट गए थे. इसके बाद डोपिंग के मामले में पृथ्‍वी पर आठ महीने का प्रतिबंध लगाया गया था. माना जा रहा है कि सीनियर टीम के न्‍यूजीलैंड दौरे के दौरान उन्‍हें वैकल्पिक ओपनर के तौर पर भारतीय टीम में जगह दी जा सकती है.