×

India A vs England Lions: सरफराज-सौरव ने दिलाई भारत ए को बड़ी जीत, इंग्लैंड लायंस को पारी और 16 रन से हराया

India A vs England Lions: भारत को पहली पारी में 337 रन की लीड हासिल हुई थी. इंग्लैंड लायंस की टीम दूसरी पारी में 321 रन पर ढेर हो गई. सौरव कुमार ने पांच विकेट चटकाए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 27, 2024 2:45 PM IST

अहमदाबाद. सरफराज खान की शतकीय पारी के बाद सौरव कुमार की धारदार गेंदबाजी ने भारत ए ने इंग्लैंड लायंस (India A vs England Lions) के खिलाफ पारी और 16 रन से जीत दर्ज की है. इंग्लैंड लायंस की टीम दूसरी पारी में 321 रन पर ढेर हो गई. भारत को पहली पारी में 337 रन की लीड हासिल हुई थी. सौरव कुमार ने पांच विकेट चटकाए.

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनऑफिसियल टेस्ट में भारत ए टीम का पूरी तरह शिकंजा रहा. इंग्लैंड लायंस की टीम पहली पारी में 152 रन पर ढेर गई थी. आकाशदीप ने पहली पारी में चार विकेट चटकाए थे, जबकि यश दयाल और वाशिंगटन सुंदर को दो-दो सफलता मिली थी.

सरफराज खान और देवदत्त पडिडकल ने जड़ा शतक

भारतीय टीम ने सरफराज खान के 161 रन और देवदत्त पडिडकल के 105 रन की मदद से पहली पारी में 489 रन बनाए. वाशिंगटन सुंदर ने 57 रन की पारी खेली.

TRENDING NOW

सौरव कुमार ने पांच विकेट चटकाए

इंग्लैंड लायंस की टीम दूसरी पारी में 321 रन पर ढेर हो गई. सौरव कुमार को पांच सफलता मिली, वहीं अर्शदीप सिंह और आकाशदीप ने दो-दो विकेट लिए. दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था. तीसरा अनऑफिसियल टेस्ट मैच 01 फरवरी से खेला जाएगा. सरफराज खान को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.