×

मोहम्मद सिराज ने झटके 3 विकेट, 301 रन पर गिरे वेस्टइंडीज के 9 विकेट

सिराज-शाहबाज नदीम ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ 3-3 विकेट लिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - July 11, 2018 12:19 PM IST

कप्तान समाराह ब्रूक्स के शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ए ने दूसरे चार दिवसीय अनौपचारिक क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन भारत ए के खिलाफ नौ विकेट पर 301 रन बनाए। वेस्टइंडीज ए की टीम एक समय 114 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी लेकिन ब्रूक्स ने इसके बाद मध्य क्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को संकट से उबारा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ms-dhonis-england-record-in-virat-kohlis-sights-as-india-face-no-1-team-725525″][/link-to-post]

ब्रूक्स ने अपना पांचवां प्रथम श्रेणी शतक जड़ा और 224 गेंद में 15 चौकों की मदद से नाबाद 121 रन बनाकर अब भी क्रीज पर डटे हुए हैं। ओशाने थामस दो रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। ब्रूक्स ने विशाल सिंह (08) के साथ पांचवें विकेट के लिए 52, रेमन रीफर (11) के साथ छठे विकेट के लिए 44 जबकि शरमन लुईस (18) के साथ नौवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी करके वेस्टइंडीज ए को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया।

TRENDING NOW

भारत ए की ओर से बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने 42 जबकि मोहम्मद सिराज ने 67 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। रजनीश गुरबानी, विजय शंकर और जयंत यादव ने एक-एक विकेट हासिल किया।