This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
माइकल ब्रेसवेल का शतक गया बेकार, गिल के दोहरे शतक से भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रनों से हराया
भारत ने हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में शुभम गिल के दोहरे शतक के दम पर न्यूजीलैंड को 12 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शुभमन गिल के दोहरे शतक की बदौलत 349/8 रनों का स्कोर खड़ा किया। शुभमन गिल ने 19 चौके और 9 छक्के की मदद से...
Written by Vanson Soral
Last Updated on - January 18, 2023 10:21 PM IST

भारत ने हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में शुभम गिल के दोहरे शतक के दम पर न्यूजीलैंड को 12 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शुभमन गिल के दोहरे शतक की बदौलत 349/8 रनों का स्कोर खड़ा किया। शुभमन गिल ने 19 चौके और 9 छक्के की मदद से 208 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 49.2 ओवरों में 337 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड की ओर से माइकल ब्रेसवेल ने 78 गेंदों पर 140 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट चटकाए जबकि कुलदीप और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
Michael Bracewell’s heroic innings goes in vain as India edge the Kiwis in a high-scoring ODI in Hyderabad 🤯#INDvNZ | 📝: https://t.co/raJtMjMaEn pic.twitter.com/S3TU8hLGMr
— ICC (@ICC) January 18, 2023
लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय 131 रन पर मेहमान कीवी टीम ने 6 विकेट गंवा दिए थे और बड़ी हार की तरफ़ बढ़ रही थी, लेकिन माइकल ब्रेसवेल ने सैंटनर के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी कर भारतीय खेमे में टेंशन बढ़ा दी। इस बीच मोहम्मद सिराज ने इस साझेदारी को तोड़कर मैच को भारत के पक्ष में करने की कोशिश की लेकिन ब्रेसवेल एक छोर से चौकों-छक्कों की बरसात करते रहे। ऐसा लग रहा था कि शुभमन गिल का दोहरा शतक बेकार चला जाएगा। लेकिन शार्दुल ठाकुर ने आखिरी ओवर में दूसरी गेंद पर ब्रेसवेल को lbw आउट करने के साथ ही भारत की जीत पक्की कर दी।
ODI में नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
TRENDING NOW
- 170* ल्यूक रोंची बनाम SL, डुनेडिन 2015
- 146* मार्कस स्टोइनिस बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड 2017
- 140 थिसारा परेरा बनाम न्यूजीलैंड, माउंट माउंगानुई 2019
- 140 माइकल ब्रेसवेल बनाम भारत, हैदराबाद 2023