×

IND vs NZ: वरुण ने पंजा खोल कीवियों को किया ध्वस्त, सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक

भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में जीत की हैट्रिक लगाते हुए न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी है. अब भारत का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - March 2, 2025 9:44 PM IST

India Beat New Zealand: भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना विजयरथ जारी रखा है. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले मे न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया है. इस मुकाबले में भारतीय फिरकी गेंदबाजों के सामने कीवी बल्लेबाज बुरी तरह संघर्ष करते हुए नजर आए और 250 रन का पीछा करते हुए सिर्फ 205 रन बनाकर ढेर हो गए.

भारत के लिए इस मुकाबले में स्पिन की तिकड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया. खासतौर पर टीम के लिए वरुण चक्रवर्ती ट्रंपकार्ड साबित हुए. वरुण ने मैच में न्यूजीलैंड के 5 बल्लेबाजों का शिकार किया और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई.

श्रेयस ने बल्ले से दिखाया दम

टीम इंडिया की बल्लेबाजी की बात करें तो भारत के लिए इस मैच में मिडिल ऑर्डर के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कमाल का प्रदर्शन किया. अय्यर ने 98 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 79 रन की पारी खेली. श्रेयस अय्यर उस समय बल्लेबाजी के लिए आए थे. जब टीम इंडिया के 3 विकेट सिर्फ 30 रन पर गिर गए थे. इसके बाद अय्यर ने अक्षर पटेल के साथ शानदार 98 रन की साझेदारी निभाकर टीम को मुसीबत से निकाला और भारत को 249 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

वरुण बने भारत के ट्रंप कार्ड

वरुण चक्रवर्ती न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्रंप कार्ड साबित हुए. वरुण ने आज चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेलने उतरे थे. वरुण को हर्षित राणा की जगह मौका मिला था. इस मौके का वरुण ने भरपूर फायदा उठाया और न्यूजीलैंड के 3 अहम विकेट अपने नाम किए. अपने 10 ओवर के स्पेल में वरुण ने सिर्फ 42 रन खर्च कर विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, सैंटनर और मैट हेनरी को चलता किया. अपने दमदार प्रदर्शन के बाद वरुण ने सेमीफाइनल में भी प्लेइंग 11 में रहना लगभग पक्का कर लिया है.

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया से होगी सेमीफाइनल में जंग

अब भारतीय टीम ग्रुप ए में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है. इससे यह साफ हो गया है कि भारत 4 मार्च, मंगलवार को पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जंग काफी रोमांचक होती है. ऐसे में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक और रोमांचक मैच फैंस को सेमीफाइनल में देखने को मिलेगा.