×

IND vs PAK: विराट कोहली की दहाड़, भारत ने पाक को दिया धोबी-पछाड़

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 6 विकेट से बुरी तरह से हरा दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - February 23, 2025 10:20 PM IST

India beat Pakistan: भारत ने एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान का शिकार किया है. चैंपियंस ट्रॉफी में आज हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा की तरह विराट कोहली का बल्ला जमकर चला.

कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 111 गेंदों पर 7 चौके की मदद से शानदार शतक लगाया. कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की दुबई के मैदान पर जमकर खबर ली.

कोहली ने पाकिस्तान को फिर बुरी तरह पीटा

विराट कोहील को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना काफी पसंद है. दुबई में हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में कोहली ने एक बार फिर यह साबित किया और अपने वनडे करियर का 51वां शतक पूरा किया. विराट कोहली आज मुकाबले में शुरुआत से शानदार लय में नजर आए. उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों को वापसी करने का एक भी मौका नहीं दिया और एक-एक कर सबकी जमकर धुनाई की.

कोहली के शानदार शतक के दमपर भारतीय टीम ने आसानी से पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी. विराट कोहली इस शानदार शतक के साथ शानदार फॉर्म में लौटे हैं. कोहली का फॉर्म काफी अहम मैच से वापस आया है. अब विराट अपने फॉर्म को पूरे टूर्नामेंट में बरकरार रख भारतीय टीम को खिताब दिलाना चाहेंगे.

TRENDING NOW

गेंदबाजी और फील्डिंग में भी टीम इंडिया कमाल

बल्लेबाजी के अलावा भारतीय टीम के गेंदबाजों और फील्डिंग ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को सिर्फ 241 रन के स्कोर पर समेट दिया. भारत के ओर से स्टार फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव ने 3 विकेट अपने नाम किए. कुलदीप के अलावा हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट अपने नाम किए. भारत ने फील्डिंग में कमाल करते हुए 2 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को रन आउट किया.