×

वनडे क्रिकेट में 400 शतकीय साझेदारी निभाने वाली दुनिया की पहली टीम बनी इंडिया

वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी बनाने का रिकॉर्ड भारत की सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली की जोड़ी के नाम है। दोनों ने आपस में 26 शतकीय साझेदारियां निभाई हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Published: Sep 01, 2017, 09:15 AM (IST)
Edited: Sep 01, 2017, 09:19 AM (IST)

एमएस धोनी और मनीष पांडे © Getty Images
एमएस धोनी और मनीष पांडे © Getty Images

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे मैच में 168 रनों से जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 4-0 से बढ़त दर्ज कर ली है। मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 375 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 42.4 ओवरों में 207 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह से टीम इंडिया ने एक आसान जीत दर्ज कर ली। भारतीय टीम की ओर से जीत के हीरो विराट कोहली रहे। उन्होंने 96 गेंदों में 131 रन बनाए जिसमें 17 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनके अलावा रोहित शर्मा ने 88 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के मारे।

इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 219 रनों की साझेदारी निभाई। गौर करने वाली बात है कि यह टीम इंडिया की ओर से वनडे में निभाई गई 399वीं शतकीय साझेदारी थी। इसके बाद पांचवें विकेट के लिए मनीष पांडे (50*) और एमएस धोनी (49*) ने 101* रनों की साझेदारी निभाई और टीम इंडिया को विशाल स्कोर की ओर ले गए।

शतकीय साझेदारी निभाने के मामले में टीम इंडिया छुआ बड़ा मुकाम: धोनी और पांडे के बीच पांचवें विकेट के लिए निभाई गई शतकीय साझेदारी भारत की ओर से वनडे क्रिकेट के इतिहास में निभाई गई 400वीं साझेदारी है। इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में 400 साझेदारी का आंकड़ा छूने वाली टीम इंडिया दुनिया की पहली टीम बन गई है। भारत की ओर से वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड 331 है जो सचिन तेंदुलकर- राहिल द्रविड़ की जोड़ी ने साल 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। वहीं दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी निभाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है वे 366 शतकीय साझेदारी निभा चुके हैं।

भारत की ओर से मील का पत्थर छूने वाली जोड़ियां: भारत की ओर से 100वीं शतकीय साझेदारी सचिन तेंदुलकर-मोहम्मद अजहरुद्दीन की जोड़ी ने निभाई थी, 200वीं शतकीय साझेदारी सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली की जोड़ी ने, 300वीं शतकीय साझेदारी गौतम गंभीर-विराट कोहली की जोड़ी ने और 400वीं शतकीय साझेदारी मनीष पांडे-एमएस धोनी की जोड़ी ने निभाई है।  विराट कोहली का तूफानी शतक, तोड़ डाले ये रिकॉर्ड

TRENDING NOW

गौर करने वली बात है कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी बनाने का रिकॉर्ड भारत की सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली की जोड़ी के नाम है। दोनों ने आपस में 26 शतकीय साझेदारियां निभाई हैं।