×

VIDEO: भारत में सिर्फ एक छक्का लगाने वाले पाक खिलाड़ी का बड़ा बयान, कहा- वहां ग्राउंड छोटे होते हैं

पाकिस्तानी बल्लेबाज ने कहा, भारत और पाकिस्तान में ज्यादा अंतर नहीं होता, भारत की पिच भी बहुत अच्छी होती है, मगर वहां की ग्राउंड भी थोड़ी छोटी होती है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Mar 09, 2024, 07:07 PM (IST)
Edited: Mar 09, 2024, 07:07 PM (IST)

पाकिस्तान में इस समय पीएसएल 2024 खेला जा रहा है, जहां मैच के दौरान चौके और छक्के की बरसात हो रही है. पाकिस्तान में खेली जा रही इस लीग में कई बार छोटी बाउंड्री रखने का आरोप लगा है, जिसे लेकर इस लीग को ट्रोल भी किया जाता है. इस बीच पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सौद शकील ने भारतीय ग्राउंड को हैरान करने वाला बयान दिया है.

सौद शकील से जब भारत और पाकिस्तान के ग्राउंड और पिच के अंतर को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, भारत के ग्राउंड पाकिस्तान से छोटे होते हैं, उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान में ज्यादा अंतर नहीं होता, भारत की पिच भी बहुत अच्छी होती है, मगर वहां की ग्राउंड भी थोड़ी छोटी होती है. दोनों देशों का आउटफील्ड एक जैसा होता है. उन्होंने कहा, इंडिया में आपको स्पिन ज्यादा मिलेगी, वहीं पाकिस्तान में स्पिन कम मिलेगी.

भारत में विश्व कप में जड़ा था सिर्फ एक छक्का

सौद शकील विश्व कप 2023 के दौरान भारत के दौरे पर आए थे, उन्होंने विश्व कप के 09 मैचों 35 की औसत से 241 रन बनाए थे, नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक जड़ा था. भारत में इस टूर्नामेंट के दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक छक्का निकला था. पाकिस्तान में क्वेटा ग्लैडिएटर्स का हिस्सा सौद शकील पीएसएल के छह मैचों में अब तक आठ छक्के लगा चुके हैं.