×

चैंपियंस ट्रॉफी के बीच पैट कमिंस की इंजरी पर आया अपडेट, जानें कब होगी वापसी ?

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के साथ शुरुआत की है. अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को मात दी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 25, 2025 3:37 PM IST

Pat Cummins Injury Update: चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के बीच सनराइजर्स हैदराबाद के लिए गुड न्यूज आई है. ऑस्ट्रेलिया और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल 2025 में वापसी को तैयार हैं. पैट कमिंस टखने की चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल सके थे, जिसके बाद स्टीव स्मिथ को टीम की कमान सौंपी गई है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के साथ शुरुआत की है. अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड रन चेज कर मुकाबले को अपने नाम किया.

आईपीएल में वापसी पर फोकस: कमिंस

पैट कमिंस अगले महीने आईपीएल के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी का लक्ष्य बना रहे हैं. ब्रेक के दौरान उनकी बेटी का जन्म भी हुआ. पैट कमिंस ने कहा, घर पर रहकर अच्छा लग रहा है और टखने की चोट भी ठीक चल रही है, इसलिए मैं इस सप्ताह दौड़ना और गेंदबाजी करना शुरू करूंगा. आईपीएल का आयोजन 22 मार्च से होना है और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी.

भारत को एक ही मैदान पर खेलने का बड़ा फायदा: कमिंस

कमिंस ने याहू ऑस्ट्रेलिया से कहा, यह अच्छा है कि टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है लेकिन जाहिर तौर पर इससे उन्हें (भारत को) एक ही मैदान पर खेलने का बड़ा फायदा मिलता है, उनकी टीम पहले ही बहुत मजबूत है और उन्हें अपने सभी मैच एक स्थान पर खेलने का स्पष्ट फायदा भी मिल रहा है.

TRENDING NOW

पैट कमिंस बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. चोट के कारण वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए.