×

ICC टेस्ट रैंकिंग में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले पायदान से धकेला, तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनीं टीम इंडिया

भारत ने ICC टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में दुनिया की नंबर-1 टीम बन गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - March 10, 2024 12:23 PM IST

दुबई। भारत ने धर्मशाला में इंग्लैंड को हराकर पांच मैचों की सीरीज 4-1 से जीतने के साथ ही इतिहास रच दिया है. सीरीज पर कब्जा जमाने के एक दिन बाद रोहित शर्मा की टीम ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. टीम इंडिया ने ताजा टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर टॉप पर कब्जा किया. भारत, जो पहले से ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) पाइंट्स टेबल में शीर्ष पर है, अब क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में ICC रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया है. बता दें, भारत ने धर्मशाला में खेले पांचवें और अंतिम टेस्ट में पारी और 64 रनों से बड़ी जीत हासिल की. भारत ने इस जीत के साथ ही 4-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया.

तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बना भारत

क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के नतीजे के बावजूद रोहित की टीम शीर्ष पर बनी रहेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया वेलिंगटन में 172 रन की जीत के बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है. भारत 122 रेटिंग अंकों के साथ टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया से पांच अंक आगे है, जबकि इंग्लैंड 111 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. वनडे में भारत के 121 रेटिंग अंक हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया 118 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. T20 रैंकिंग में भारत के 266 रेटिंग अंक हैं, जबकि इंग्लैंड (256) दूसरे स्थान पर है.

भारत सितंबर 2023 से जनवरी 2024 तक दुनिया की नंबर 1 टेस्ट टीम थी, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज ड्रा होने के बाद वह दूसरे स्थान पर खिसक गई. घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद ऑस्ट्रेलिया टेस्ट रैंकिंग में भारत को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गया.

इंग्लैंड को 4-1 से हराया

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्हें हैदराबाद में पहला टेस्ट 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन घरेलू टीम ने शेष चार टेस्ट जीतकर शानदार वापसी की. विशाखापत्तनम, राजकोट, रांची और धर्मशाला में जीत ने उन्हें टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने में मदद की.

भारत 68.51 अंक प्रतिशत के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पाइंट्स टेबल में भी शीर्ष पर है. अब टीम इंडिया के खिलाड़ी IPL में खेलने उतरेंगे और फिर 1 जून से T20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होगा. इसके बाद ही टीम इंडिया टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी.

TRENDING NOW