×

दिल्ली टेस्ट, पांचवा दिन: साउथ अफ्रीका का मैच बचाने का प्रयास जारी, भारत को 5 विकेटों की दरकार

साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट खोए, डीविलियर्स अभी भी क्रीज पर

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 7, 2015 2:06 PM IST

पांचवें दिन लंच के बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका को  लगातार दो और झटके दिए © AFP
पांचवें दिन लंच के बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका को लगातार दो और झटके दिए © AFP

दिल्ली टेस्ट के अंतिम दिन साउथ अफ्रीका टीम मैच बचाने के अपने प्रयास में जुटी हुई है। कल 72 ओवर में 72 रन जोड़ने के बाद साउथ अफ्रीका के दोनों बल्लेबाज ए बी डीविलियर्स और हाशिम अमला ने मैच के पांचवें दिन भी उसी अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की। दोनों ने 42 ओवर की बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 27 रन जोड़े। रवीन्द्र जडेजा ने अमला को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। अमला ने मैच बचाने के लिए 244 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होने 3 चौके भी लगाएं। अमला के आउट होने के बाद क्रीज पर आए फाफ डू प्लेसिस ने भी उसी अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू किया। डीविलियर्स और डू प्लेसिस ने 34 ओवरों तक अपना संघर्ष जारी रखा। आखिरकार इस जोड़ी को तोड़ने में सफलता रविंद्र जड़ेजा ने प्राप्त की और 97 गेंदों में 10 रन बनाने वाले डुप्लेसिस को एल्बीडब्ल्यू आउट किया।  लाइव क्रिकेट अपडेट: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 2015, दिल्ली चौथा टेस्ट

पांचवें दिन लंच तक साउथ अफ्रीका ने 107 ओवरों में 3 विकेट खोकर 94 रन बनाएं थे।   खेल के पांचवें दिन साउथ अफ्रीका ने धीमी बल्लेबाजी जारी रखते हुए 35 ओवरों के खेल में सिर्फ 22 रन बनाए। लंच के बाद एक दम से साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने अपना संयम खो दिया और एक के बाद एक तीन विकेट गंवा  दिए। खबर लिखे जाने तक दक्षिण  अफ्रीका  ने 117 रनों पर अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं। क्रीज पर अभी भी डीविलियर्स(37) और डेन विलास(4) डटे हुए हैं।

TRENDING NOW

पिछले दिन चार दिन मैच में हावी रहने वाली भारतीय टीम को मैच के चौथे दिन अंतिम सत्र और 5वें दिन पहले सत्र में विकेटों के लिए संघर्ष करना पड़ा। भारत को पांचवें दिन लंच तक के खेल में एकमात्र सफलता हाशिम अमला के रूप में मिली। अमला को जडेजा ने बोल्ड किया। भारत को अभी भी मैच जीतने के लिए 5 विकेट और चटकाने होंगे। जबकि साउथ अफ्रीका अभी भी लक्ष्य से 350 रन दूर है। तो उसके लिए जीतना लगभग नामुमकिन है, साउथ अफ्रीका को ये मैच ड्रॉ कराने के लिए 45 ओवर और बल्लेबाजी करनी होगी। भारत की ओर से  अब तक आर. अश्विन ने तीन और रविंद्र जडेजा ने दो विकेट लिए हैं। डीविलियर्स अभी भी क्रीज पर जमें हुए हैं। भारतीय टीम को अगर मैच जीतना  है  तो डीविलियर्स से पार पाना ही होगा। लाइव क्रिकेट स्कोरकार्ड: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 2015, दिल्ली चौथा टेस्ट