×

भारत में ही होगा 2021 का T20 वर्ल्डकप, महिला विश्व कप टला

भारत में टी20 विश्व कप 2021 पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 7, 2020 9:11 PM IST

भारत ने शुक्रवार को टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) की मेजबानी के अधिकार बरकरार रखे जबकि ऑस्ट्रेलिया में इस साल स्थगित हुआ यह टूर्नामेंट अब 2022 में होगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपने बोर्ड की बैठक के बाद यह घोषणा की .

आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘आईसीसी आज इसकी पुष्टि करती है कि कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण स्थगित हुआ टी20 विश्व कप 2020 अब 2022 में आस्ट्रेलिया में होगा . भारत में टी20 विश्व कप 2021 पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा .’

आईसीसी ने यह भी कहा कि अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाला महिलाओं का एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप कोरोना महामारी के व्यापक प्रभावों के कारण फरवरी मार्च 2022 तक स्थगित कर दिया गया है.

फरवरी- मार्च 2022 तक स्थगित कर दिया गया महिला वर्ल्ड कप 

आईसीसी ने यह भी कहा कि अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाला महिलाओं का एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप कोरोना महामारी के व्यापक प्रभावों के कारण फरवरी- मार्च 2022 तक स्थगित कर दिया गया है.

ऑस्ट्रेलिया में 2022 में होने वाले टूर्नामेंट के लिए नए  सिरे से क्वालीफिकेशन होगा. आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने पीटीआई को बताया ,‘बीसीसीआई कभी भी 2022 में टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर उत्सुक नहीं था क्योंकि 2023 में भारत में एक दिवसीय विश्व कप होना ही है.’

महिला क्रिकेट को लगा तगड़ा झटका 

महिला क्रिकेट को हालांकि बड़ा झटका लगा है क्योंकि विश्व कप एक साल के लिए टल गया. साहनी ने कहा कि इस फैसले से सभी देशों को सबसे बड़े टूर्नामेंट की तैयारी के लिये बेहतर अवसर मिलेगा.

आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने कहा कि जब दुनिया के कई देश कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं तो क्वालीफायर समय पर कराना संभव नहीं था. महिला विश्व कप स्थगित होने से मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसी भारतीय दिग्गजों के भविष्य को लेकर भी प्रश्नचिन्ह लग गया है जो 2021 में अपना आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट खेलतीं.

5 टीमें कर चुकी हैं क्वालीफाई  

TRENDING NOW

स्थगित विश्व कप का प्रारूप 2021 की तरह ही होगा. पांच टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं जो 2022 में खेलेंगी . इसके अलावा तीन टीमें क्वालीफिकेशन प्रक्रिया से आयेंगी जो अब 2021 में होगा.